आज के इस पोस्ट में हम जानेगें की ADCA ka full form, ADCA meaning in hindi, ADCA course in hindi, ADCA full form in hindi, ADCA Kya hai, ADCA कोर्स का Syllabus क्या है, इत्यादि।
आज के समय में बहुत सारे कोर्स करने के विकल्प आ चुके हैं, जिसमें से एक नाम ADCA कोर्स का भी है और यह एक कंप्यूटर एप्लीकेशन में एडवांस डिप्लोमा कोर्स है।
अगर आपको कंप्यूटर से रिलेटेड काम करने में इंटरेस्ट है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं। यह कोर्स केवल एक ही साल का होता है इसलिए आप इसे सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए भी कर सकते हैं।
अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो कोई बात नहीं क्यूंकि आज मैं आपको ADCA full form के अलावा इनसे जुड़ी सारी जानकारी बताने वाला हूँ।
इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़िए ताकि आपको ADCA कोर्स के बारे में सारी जानकारी अच्छे से पता चल सकें।
ADCA Ka Full Form –
ADCA का फुल फॉर्म ‘Advance Diploma in Computer Application‘ होता है।
A – Advance
D – Diploma
C – Computer
A – Application
ADCA Full Form in Hindi –
ADCA यानी की Advance Diploma in Computer Application का फुल फॉर्म हिंदी में ‘कंप्यूटर अनुप्रयोग में उन्नत डिप्लोमा’ होता हैं।
ADCA का फुल फॉर्म या इसे हिंदी में कंप्यूटर अनुप्रयोग में उन्नत डिप्लोमा बोला जाता है।
ADCA क्या हैं? (ADCA kya hai)
ADCA एक कंप्यूटर एप्लीकेशन का एडवांस डिप्लोमा कोर्स है। इसका पूरा नाम Advance Diploma in Computer Application है और यह कंप्यूटर का एक बेसिक कोर्स है।
इस कोर्स में आपको कंप्यूटर के कुछ सॉफ्टवेयर के बारे में पढ़ाया जाता है और यह कोर्स उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है जो कंप्यूटर के बारे में कुछ बेसिक जानकारी जानना चाहते हैं।
ADCA कोर्स केवल एक साल का होता है, जिसे 2 सेमेस्टर में पूरा कराया जाता है। एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है और इस कोर्स को क्लास 12th के बाद भी किया जा सकता है।
ADCA कोर्स का Syllabus क्या है? (ADCA course in hindi)
ADCA कोर्स को दो सेमेस्टर में विभाजित किया गया है और दो अलग-अलग सेमेस्टर के अलग-अलग सिलेबस हैं।
तो चलिए जानते हैं कि ADCA कोर्स के पहले और दूसरे सेमेस्टर का क्या-क्या सिलेबस है –
A. First Semester –
- Computer Fundamentals
- Microsoft Windows XP/ Vista
- Microsoft PowerPoint
- Microsoft Office
- Microsoft Word
- Microsoft Excel
- Microsoft Database Access
- Email and Internet
- Computer Network and Multimedia Concept
- Principal of Programming
- System Analysis and design
- Computer Graphics
B. Second Semester –
- Tally
- Visual Basic
- Photoshop CS
- Corel draw
- Page maker
- Microsoft Database Access
- C Programming
- C++ programming
- Unix Operating System
- Management Information Systems
ADCA कोर्स की अवधि कितनी होती है?
ADCA कोर्स पूरा करने में आपको 1 साल का समय लगेगा और यह कोर्स 2 सेमेस्टर में होता है। हर समेस्टर 6 महीने का होता है और जिस कारण से इस कोर्स के एग्जाम भी साल में 2 बार 6 महीने पर होते हैं।
ADCA कोर्स की फीस कितनी है?
ADCA कोर्स का फीस आपके कॉलेज पर निर्भर करता है क्यूंकि अगर आप किसी एक प्राइवेट कॉलेज से कोर्स करते हैं तो आपको ज्यादा पैसा लगेगा वही अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से ये कोर्स करते हैं तो आप बहुत ही कम पैसे में ये कोर्स कर पाएंगे।
इस कोर्स को करने में आपको 5000 से 20000 रूपए तक की फीस लग सकती है और इससे ज्यादा भी लग सकती है क्यूंकि मैंने बताया ही है की यह आपके कॉलेज पर निर्भर करता है।
ADCA कोर्स करने के लिए क्या योग्यता चाहिए?
ADCA का कोर्स कोई भी स्टूडेंट क्लास 12th का एग्जाम पास करने के बाद कर सकता है। यह एक तरह का 1 साल का डिप्लोमा कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स होता है।
इस कोर्स के लिए केवल एक ही योग्यता की जरुरत होती है और वह है क्लास 12th का सर्टिफिकेट लेकिन अगर आप इस कोर्स को किसी प्राइवेट कंप्यूटर सेंटर से करते हैं तो कोई भी योग्यता की जरुरत नहीं होती है।
ADCA कोर्स कैसे करें?
ADCA का कोर्स आप किसी भी अच्छे सरकारी और प्राइवेट कॉलेज से कर सकते हैं क्यूंकि इस कोर्स को करने के लिए किसी भी तरह का एंट्रेंस एग्जाम देने की जरुरत नहीं होती है।
इसे करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के ग्रेजुएशन डिग्री की जरुरत नहीं पड़ती है और आप इसे 1 साल में पूरा करके सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।
ADCA Course के लिए popular colleges के नाम –
ADCA Course के लिए कुछ popular colleges के नाम इस प्रकार हैं –
- Professional Computer Institute, Mumbai
- Mata Sundari College, Delhi
- Institute of Career Development, Lucknow
- Netaji Subash College, Raipur
- Kheda Arts and Commerce College, Kheda
- Delhi School of Management, Delhi
ADCA करने के बाद jobs के क्या-क्या options हैं?
ADCA कोर्स करने के बाद jobs के कई सारे options हैं जैसे –
- Data Entry
- Computer Operator
- Graphic Designer
- DTP Operator
- Help Desk Operator
- Web Designing
- Web Developer
- Front Office Executive
ADCA कोर्स के job में कितना Salary मिलता है?
ADCA कोर्स के job में आपको शुरुआती सैलरी 15000 से 20000 रूपए तक मिल सकती है लेकिन आपकी जॉब किसी अच्छी कंपनी में लगती है तो आपको इससे अच्छी सैलरी भी दी जाती है।
ADCA का कोर्स एक Computer Application वाली होती है जिस वजह से इसकी डिमांड भी आने वाले समय में रहने वाली है, जिस वजह से इस कोर्स में आपको और भी अच्छी खासी सैलरी देखने को मिल सकती है।
FAQs: ADCA Ka Full Form
Q: ADCA का फुल फॉर्म क्या होता है?
Ans: ADCA का फुल फॉर्म Advance Diploma in Computer Application होता है।
Q: ADCA कोर्स करने में कितना फीस लगता है?
Ans: ADCA कोर्स पूरा करने में आपको 5000 से 20000 रूपए तक की फीस लग सकती है।
Q: ADCA का कोर्स करने में कितना समय लगता है?
Ans: ADCA का कोर्स पूरा करने में 1 साल का समय लगता है।
Q: ADCA कोर्स करने के बाद job में कितना सैलरी मिलता है?
Ans: आपको 15000 से 25000 रुपए तक की सैलरी मिल सकती है।
Read Also –
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस post में हमनें ADCA के बारे में बहुत कुछ जाना हैं, हमने ADCA ka full form, ADCA meaning in hindi, ADCA course in hindi, ADCA full form in hindi, ADCA Kya hai, ADCA कोर्स का Syllabus क्या है, इत्यादि के बारे में बात किया है।
मुझे उम्मीद है की इस article में बताये गए ADCA से रिलेटेड सारी जानकारी आपको समझ आ गए होंगे और अब आपको ADCA के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।
अगर आप मुझसे ADCA से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे comment कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।
अगर आपको इस article से कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।