नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपको एयर होस्टेस के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं। आज के समय करियर बनाने के कई सारे विकल्प मौजूद हैं जिनमे से एक एयर होस्टेज की भी नौकरी है। इसलिए आज आपको Air Hostess Kaise Bane के बारे में बताने वाला हूँ।
ऐसा कई बार आपके साथ बचपन में हुआ होगा जब आप अपने घर के ऊपर से हेलीकाप्टर उड़ता देखते होंगे और आपका भी मन करता होगा की एक दिन मैं भी इसके अंदर बैठूंगा।
अगर आप चाहते हैं की आप एयरप्लेन में बैठने के साथ साथ इसमें काम करके पैसे भी कमाए तो आपके लिए एयर होस्टेज की नौकरी बहुत ही अच्छी होनी वाली है।
आपने ज्यादातर देखा होगा की एयर होस्टेज की नौकरी ज्यादातर लड़कियाँ ही करती है। ये बात सच है की एयर होस्टेज की नौकरी के लिए लड़कियाँ को ही चुना जाता है लेकिन अगर आप लड़के हैं और आपमें काबिलयत हैं तो आप भी ये नौकरी कर सकते हैं।
एयर होस्टेस बनने लिए पढ़ाई के साथ साथ आपकी सुन्दरता भी होनी चाहिए। ज्यादातर लड़कियाँ एयर होस्टेस बनना चाहती है लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि Air Hostess Kaise Bane?
इसलिए आज के इस पोस्ट में Air Hostess Kaise Bane के बारे में सब कुछ बताने वाला हूँ। अगर आप एयर होस्टेस बनना चाहते हैं और एयर होस्टेस से रिलेटेड सभी जानकारी जैसे air hostess meaning in hindi, air hostess banne ke liye kya karna padta hai, air hostess Ki salary kitni hoti hai, आदि के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
एयर होस्टेस क्या होता है? (Air Hostess Kya Hai)
एयर होस्टेस एक नौकरी होती है जो एयरोप्लेन के अंदर की जाती है। एयर होस्टेस लड़कियों को कहा जाता है जो प्लेन के अंदर यात्रिओं को अलग अलग तरह की सेवाएं प्रदान करती है।
एयर होस्टेस का काम प्लेन में बैठे सभी यात्रिओं को समय समय पर महत्वपूर्ण सुचना देना है और यात्रियों को कोई समस्या ना हो इसके लिए ये लोग हर तरह की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं।
एक एयर होस्टेस प्लेन में बैठें सभी यात्रियों के समानों को रखवाना, यात्रियों सीट दिलवाना, सीटबेल्ट बंधाने के लिए निर्देश देना, चाय-नाश्ता यात्रियों तक पहुँचाना जैसे काम करने होते हैं।
जिस तरह से एयरप्लेन में काम करने वाली लड़कियों को एयर होस्टेज बोला जाता है ठीक उसी प्रकार लड़के को केबिन क्रू के नाम से जाना जाता है।
एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता? (Air Hostess ke liye yogyata)
एयर होस्टेस बनने के आपके पास कई योग्यताएं होने चाहिए जो कुछ इस प्रकार हैं –
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में क्लास 12th में पास होना जरुरी है।
- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज से किसी भी विषय ग्रेजुएशन होनी जरुरी है।
- अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होना चाहिए।
- कम्युनिकेशन के लिए इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषा अच्छी तरह से आना चाहिए।
- आपकी उंचाई (Height) 157.5 cm होनी चाहिए।
- शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरुरी है।
- आँखों में किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए और आँखों की रोशनी 6/6 होना चाहिए।
एयर होस्टेस कैस बने? (Air Hostess Kaise Bane)
एयर होस्टेस बनने के लिए निचे बताए गए सभी बातों को ध्यान से पढ़ें –
- एयर होस्टेस बनने के लिए आपको सबसे पहले क्लास 12th के बोर्ड एग्जाम में पास होना होगा।
- आपको मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करना होगा।
- क्लास 12th के बाद डिप्लोमा कोर्स या ग्रेजुएशन के बाद एयर होस्टेस की कोर्स में एडमिशन लेना होगा।
- एयर होस्टेस की कोर्स आप इंडिया के किसी भी अच्छे कॉलेज से पूरा कर सकते हैं।
- जब आपके कोर्स हो जाएंगे तो उसके बाद आपको एयर होस्टेस जॉब के लिए आवेदन करना होगा।
- सभी एयरलाइन कंपनी समय-समय पर एयर होस्टेस की भर्ती के लिए जॉब निकालती रहती है।
- जब भी Air Hostess Recruitment के लिए Application Form निकलती है तो उस समय आपको इसके लिए अप्लाई करना होगा।
- एयर होस्टेस की एग्जाम में लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू शामिल होती है।
- एयर होस्टेस बनने के लिए आपको इन तीनो एग्जाम में क्वालीफाई करने होंगे।
- सभी एग्जाम में क्वालीफाई करने के बाद आपको 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है।
- आपको एयर होस्टेस की ट्रेनिंग एयरलाइन कंपनी के द्वारा ही दी जाती है।
- ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप एयर होस्टेस बन जाते हैं।
Air Hostess banne ke liye Courses?
एयर होस्टेस बनाने के लिए अलग-अलग कोर्सेज के नाम –
एयर होस्टेस डिप्लोमा कोर्सेज –
- Diploma in Air Hostess Training
- Diploma in Cabin Crew or Flight Attendant Training
- Diploma in Aviation and Hospitality Management
- Diploma in Hospitality and Travel Management
- PGDM in Aviation and Hospitality Services
- PGDM in Airport Ground Services
- PGDM in Aviation, Hospitality, Travel & Customer Service
सर्टिफ़िकेट कोर्सेज –
- Air Hostess Management
- Air Hostess Training
- Cabin Crew or Flight Attendant
- Airlines Hospitality
- Aviation Management and Hospitality
डिग्री प्रोग्राम कोर्सेज –
- BBA in Aviation
- B.Sc. in Air Hostess Training
- Bachelor of Travel and Tourism Management
- Bachelor of Hospitality and Travel Management
- BBA in Airport Management
- MBA in Aviation
- BSc Aviation
- MBA in Aviation Management
एयर होस्टेस बनने के लिए परीक्षा? (Air Hostess banne ke liye kya kare)
एयर होस्टेस बनने के लिए आपको एयर होस्टेस की कोर्स करनी होगी और अगर आप चाहते हैं ये कोर्स किसी अच्छे और टॉप कॉलेजेस से करें तो आपको इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम में क्वालीफाई करने होंगे।
एयर होस्टेस की कोर्स के लिए आप AIAEE, NCHMCT JEE और AEEE जैसी एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं और इसमें क्वालीफाई करके आप इंडिया के पॉपुलर और बेस्ट कॉलेजेस में अपना एडमिशन ले सकते हैं।
भारत में एयर होस्टेस इंस्टिट्यूट के नाम –
एयर होस्टेस की कोर्स करने के लिए भारत के टॉप 10 इंस्टिट्यूट के नाम कुछ इस प्रकार हैं –
इंस्टिट्यूट का नाम | स्थान |
फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग | दिल्ली, मुंबई |
एवलॉन अकादमी | देहरादून |
यूनिवर्सल एयरहोस्टेस अकादमी | चेन्नई |
जेट एयरवेज प्रशिक्षण अकादमी | मुंबई |
बॉम्बे फ्लाइंग क्लब कॉलेज ऑफ एविएशन | मुंबई |
विंग्स एयर होस्टेस और हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग | गुजरात |
नागरिक उड्डयन प्रशिक्षण केंद्र | दिल्ली |
इंडिगो ट्रेनिंग सेंटर (ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग) | गुडगाँव |
इंदिरा गांधी वैमानिकी संस्थान | चंडीगढ़ |
एयर होस्टेस अकादमी | बैंगलोर |
एयर होस्टेस में जॉब देने वाली एयरलाइन्स कंपनी
एयर होस्टेस में जॉब देने वाली टॉप एयरलाइन्स कंपनी के नाम कुछ इस प्रकार हैं –
- SpiceJet
- Air India
- Indigo
- Air Asia
- GoAir
- Virgin Atlantic
- Emirates Airlines
- Vistara
- Qatar Airways
- British Airways
एयर होस्टेस का काम –
एक एयर होस्टेस के बहुत सारे काम होते हैं जो उन्हें एयरोप्लेन के अंदर करने होते हैं –
- एयरोप्लेन के अंदर सीट अरेंजमेंट देखना।
- प्लेन में आने वाले सभी यात्रियों का स्वागत करना।
- यात्रियों को उनकी सीट ढूंढने में मदद करना।
- सभी यात्रियों को जरुरी इंस्ट्रक्शन देना और प्लेन के अंदर सभी चीज़ें चेक करना ताकि सब कुछ सही से काम कर रहे हो।
- यात्रा के दौरान खाने-पीने की चीज़ों को यात्रियों तक पहुँचाना।
- अगर विमान में जा रहे है किसी भी यात्रियों को किसी तरह की समस्या हो रही हो तो उसकी मदद करना।
- अगर प्लेन में कभी किसी प्रकार की इमरजेंसी स्थिति आ जाती है तो में एयर होस्टेस पायलट के द्वारा सभी बातों को यात्रियों तक पहुँचाती है।
- इमरजेंसी स्थिति में यात्रियों का हौसला बढ़ाना और उसकी मदद करना।
- जब विमान की लैंडिंग होती है तो उससे पहले यात्रियों को इंस्ट्रुक्शन्स देना।
- प्लेन लैंडिंग के बाद यात्रियों को अच्छे से विमान से बहार निकलने में मदद करना।
एयर होस्टेस की सैलेरी –
अगर बात की जाए एयर होस्टेस की सैलरी की तो अलग अलग एयरलाइन्स कंपनी की अलग अलग सैलरी होती है। अगर आप किसी डोमेस्टिक एयरलाइन्स में एयर होस्टेस का काम करते हैं तो आपको हर महीने 25 हजार से 40 हजार रूपए तक की सैलरी मिल जाएगी।
अगर आप इंटरनेशनल एयरलाइन्स में एयर होस्टेस का काम करते हैं तो आपको हर महीने एक लाख से दो लाख रूपए तक की सैलरी मिल जाएगी। आपकी सैलरी कितनी होगी वो आपके एयरलाइन्स कंपनी पर निर्भर करती है।
अगर आप डोमेस्टिक एयरलाइन्स में सीनियर पद पर एयर होस्टेसेस का काम करेंगे तो आपको हर महीने की सैलरी 50 हजार से 75 हजार रूपए तक आसानी से मिल जाएगी।
FAQs: Air Hostess In Hindi
Q: एयर होस्टेस बनने के कितनी उम्र होनी चाहिए?
Ans: एयर होस्टेस बनने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
Q: एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सी एग्जाम देनी पड़ती है?
Ans: एयर होस्टेस बनने के लिए AIAEE, NCHMCT JEE और AEEE जैसी एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं।
Q: एयर होस्टेस का कोर्स कितने साल का होता है?
Ans: ये आपके कोर्स के ऊपर निर्भर करता है। इसमें 1 साल से लेकर 3 साल तक का समय लगता है।
Q: एयर होस्टेस की कोर्स करने में कितने रूपए लगते हैं?
Ans: एयर होस्टेस की कोर्स करने में 50,000 से 150,000 रुपए तक की फीस लग सकती है।
Q: एयर होस्टेस को सैलरी के अलावा और क्या क्या मिलते हैं?
Ans: एयर होस्टेस को सैलरी के अलावा स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा और पेंशन मिलते हैं।
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस आर्टिकल में हमनें Air hostess in hindi, Air hostess kaise bane, air hostess banne ke liye kya karna padta hai, air hostess ki salary kitni hoti hai, इत्यादि के बारे में बात किया है।
मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सभी जानकारी आपको अच्छे लगे होंगे और अब आपको Air hostess kaise bane इसके बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।
अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।
अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ नई चीज़ें सीखने को मिली हो तो आप अपने अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
अगर आप आगे भी इस तरह की और जानकारियाँ प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस ब्लॉग Fullformcollection.com पर आते रहें।