हेलो दोस्तों, आज मैं आपको BBA Full Form, BBA ka full form, BBA meaning in hindi, BBA full form in hindi, BBA क्या है, BBA के विषय, इत्यादि BBA क्या है, BBA के विषय, इत्यादि के बारे में बताने वाला हूँ।
आपलोगो ने बीबीए का नाम कई बार सुना होगा और इसके बारे में आपने कही ना कही थोड़ा बहुत पढ़ा भी होगा लेकिन क्या आपको BBA का फुल फॉर्म पता है?
आपमें से कई लोगो ने BBA का कोर्स किया होगा और कई सारे लोग अभी के समय ये कोर्स कर रहे होंगे, जिस वजह से आपलोगो को इसके बारे में जानकारी होगी।
ऐसे भी बहुत सारे लोग होंगे जिन्हें ये कोर्स करना है लेकिन उन्हें इसके बारे में कुछ जानकारी नहीं होगी या फिर इसका फुल फॉर्म तक भी नहीं जानते होंगे।
अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो कोई बात नहीं क्यूंकि आज मैं आपको BBA full form के अलावा इनसे जुड़ी सारी जानकारी बताने वाला हूँ।
इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़िए ताकि आपको BBA के बारे में सारी जानकारी अच्छे से पता चल सकें।
BBA Ka Full Form –
बीबीए का फुल फार्म “Bachelor of Business Administration“ है। बीबीए को हिंदी में “व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक” कहा जाता है।
BBA Full Form In English –
BBA का फुल फॉर्म इंग्लिश में “Bachelor of Business Administration” होता है।
B – Bachelor of
B – Business
A – Administration
◆ What is the full form of BBA – Full Form of BBA is “Bachelor of Business Administration”
BBA Full Form In Hindi –
बीबीए का फुल फॉर्म हिंदी में “व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक” होता है।
BBA क्या है? (BBA kya hai)
बीबीए एक स्नातक(Graduation) डिग्री है, जिसे 12th पास करने के बाद किया जाता है और इस कोर्स को करने का उद्देश्य व्यापार और प्रबंधन के गुण को सीखना है।
इस कोर्स में आपको व्यापार और प्रबंधन से रिलेटेड सम्पूर्ण जानकारी बताई जाती है और इस कोर्स में Entrepreneur skills को भी सीखया जाता है।
B.B.A. कोर्स में छात्रों को Management Profession के बारे में बताया जाता है और इसके अंदर व्यवसाय प्रशासन के अध्ययन, परियोजनाओं, प्रस्तुतियों, औद्योगिक यात्राओं और उद्योग के विशेषज्ञों के साथ बातचीत के रूप में व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाता है।
बीबीए कोर्स को आप किसी भी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज से पूरा कर सकते हैं और इसके बाद आप नौकरी में अच्छा-खासा करियर भी बना सकते हैं।
BBA कोर्स के लिए योग्यता –
इस कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले 12th(10+2) में 50 प्रतिशत अंको के साथ पास करना होगा। इसके बाद ही आप इस कोर्स में Entrance Exams देने के योग्य हो पाएंगे।
जब आप BBA कोर्स के Entrance Exams पास करेंगे तभी आपका एडमिशन एक अच्छे कॉलेज में हो पाएगा। वैसे कई सारे ऐसे भी कॉलेज हैं जहाँ पे इस कोर्स के लिए डायरेक्ट एडमिशन भी लिया जाता है।
अगर आप एक अच्छे और पॉपुलर कॉलेज से BBA कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Entrance Exams देना होगा।
BBA कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कुछ एग्जाम के नाम इस प्रकार हैं-
- SET
- UGAT
- DU JAT
- AIMA
- IPMAT
- NPAT
BBA के लिए कोर्स –
BBA कोर्स कुल 6 Semester में होते हैं और इन्हीं 6 Semester में अलग-अलग बहुत सारे subjects शामिल होते हैं जिनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं –
Semester – 1
- Business English – I
- Business Mathematics – I
- Principles of Financial Accounting
- Fundamentals of Information Technology
- Principles of Micro Economics
- Elements of Management
- Enrichment Course – I
Semester – 2
- Business English – II
- Business Mathematics – II
- Principles of Macro Economics
- Company Accounts
- Logic & Critical Thinking
- Introduction to Indian Society
- Enrichment Course –II
Semester – 3
- Introduction to Business Statistics
- Introduction to Indian Business Environment
- Cost & Management Accounting
- Government & Business
- Oral Communication in Business
- Managerial Skills
- Enrichment Course -III
Semester – 4
- Introduction to Operations Research
- Introduction to Organizational Behavior
- Taxation
- Introduction to Ethics & Corporate Social Responsibility
- Introduction to Environmental Management
- Indian Business History
- English Literature
- Enrichment Course –IV
Semester – 5
- Introduction to Operations Management
- Fundamentals of Financial Management
- Human Resource Management
- Marketing Management
- Business Law
- Indian Economy
- Enrichment Course –V
Semester – 6
- Introduction to Strategic Management
- Principles of Research Methodology
- Fundamentals of International Business
- Management Information System
- Entrepreneurship
- Financial Services
BBA के विषय –
BBA के विषय निम्न प्रकार हैं –
- Economics
- Marketing
- Accounting
- Business Law and Ethics
- Financial Management
- Operation Management
- Organizational Behavior
- Human Resource management
BBA के लिए Popular Colleges –
BBA कोर्स के लिए popular colleges के नाम कुछ इस प्रकार हैं –
- Christ University (Bangalore)
- Narsee Monjee Institute of Management Studies (Mumbai)
- Amity University (Noida)
- Loyola College (Chennai)
- Jagan Institute of Management Studies (Delhi)
- Department of Management, J.D Birla Institute (Kolkata)
- Shaheed Sukhdev College of Business Studies (Delhi)
- Maharaja Surajmal Institute (Delhi)
BBA करने के बाद जॉब –
BBA के बाद जॉब ऑप्शन कुछ इस प्रकार हैं –
- Finance Managers
- Information Systems Managers
- Production Managers
- Human Resource Managers
- Business Consultants
- Business Administration Professor
- Marketing Managers
- Business Administration Researcher
- Management Accountants
FAQs: BBA Ka Full Form
Q: BBA Ka Full Form क्या है?
Ans: BBA का Full फॉर्म “Bachelor of Business Administration” है।
Q: BBA कोर्स की अवधि कितनी होती है?
Ans: BBA कोर्स की अवधि 3 साल की होती है।
Q: BBA करने के लिए कितनी फीस लगती है?
Ans: BBA कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेज के हिसाब से अलग-अलग लगती है। यदि आप इस कोर्स को किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आपको बहुत ही कम फीस देना होता है।
अगर आप यही कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपको न्यूनतम 60,000 रुपये से लेकर अधिकतम 4,00,000 रुपये तक फीस देना होता है।
Q: BBA करने के बाद कितना वेतन मिलता है?
Ans: BBA करने के बाद मिलने वाली वेतन कंपनी और काम के अनुसार अलग-अलग हो सकती है,लेकिन शुरुआती वेतन की बात करें तो यह लगभग 15 हजार से 20 हजार तक के बीच रहती ही है।
Read Also –
निष्कर्ष –
आज के इस post में हमनें BBA के बारे में बहुत कुछ जाना हैं, हमने BBA Full Form, BBA ka full form, BBA meaning in hindi, BBA full form in hindi, BBA क्या है, BBA के विषय, इत्यादि के बारे में बात किया है।
मुझे उम्मीद है की इस article में बताये गए BBA से रिलेटेड सारी जानकारी आपको समझ आ गए होंगे और अब आपको BBA के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।
अगर आप मुझसे BBA से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे comment कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।
अगर आपको इस article से कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसी तरह की और जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग Fullformcollection.com पर हर दिन visit करते रहें।