आज के समय सभी अपने करियर अपनी इंटरेस्ट के अनुसार चुन रहे है जो एक बहुत ही अच्छी बात है। ऐसे में कई सारे स्टूडेंट्स को फाइनेंस में इंटरेस्ट होता है जिस वजह से वे CA बनना चाहते हैं लेकिन CA Kaise Bane इसके बारे में सही जानकारी नहीं होती है।
चार्टेड अकाउंटेंट बनने से पहले आपको इसके बारे में सब कुछ समझना होगा और आपको जानना होगा की CA बनने के लिए क्या करना पड़ता है।
आपको इसके बारे में इंटरनेट पर बहुत जानकारी मिल जाएगी लेकिन कहीं पे भी पूरी और सही जानकारी नहीं देखने को मिलेगी इसलिए मैंने आपके लिए चार्टेड अकाउंटेंट के बारे में सभी जानकारी और पूरी जानकारी दिया है।
अगर आप CA बनना चाहते हैं और इससे रिलेटेड सभी जानकारी जैसे CA kaise bane, accountant kya hota hai, ca banne ke liye kya karna padta hai, ca ka kya kaam hota hai, आदि के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
Chartered Accountant Meaning In Hindi?
Chartered Accountant जिसे शार्ट में ‘CA’ भी लिखते हैं और इसे हिंदी में ‘सनदी लेखाकार’ या ‘अधिकारपत्रप्राप्त लेखाकार’ के नाम से जानते हैं।
Chartered Accountant का काम फाइनेंस और टैक्स से रिलेटेड होते हैं और वो अपने कई अलग अलग क्लाइंट के लिए फाइनेंस मैनेजमेंट का काम करते हैं।
अकाउंटेंट कौन होते हैं? (Accountant Kya Hota Hai)
चार्टर्ड अकाउंटेंट एक कोर्स होता है जिसमें आपको पैसे और टैक्स से रिलेटेड सभी जानकरी बताई जाती है। अकाउंटेंट वो व्यक्ति होता है जिसने चार्टर्ड अकाउंटेंट के एग्जाम को क्वालीफाई करके चार्टर्ड अकाउंटेंट के कोर्स पुरे किए हो।
एक अकाउंटेंट का कई काम होता है जैसे, बजट और फाइनेंस मैनेज करना, टैक्स से रिलेटेड उपयोगी सलाह देना, फाइनेंसियल ऑडिट करनाा, आदि।
अकाउंटेंट बनने के लिए योग्यता? (Accountant ke liye yogyata)
अकाउंटेंट बनने के लिए आपके पास ये सभी योग्ताएं होनी चाहिए –
- आपने 10वीं के बाद की पढ़ाई कॉमर्स स्ट्रीम से पूरी की हो।
- 12वीं में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों।
- यदि आप 12वीं के बाद CA नहीं करते हैं, तो आप अपनी ग्रेजुएशन के बाद CA के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- स्टूडेंट का CA कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य है- CPT और IPCC
- CA बनने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
सीए कैस बने? (CA Kaise Bane)
👉🏻 सीए बनने के लिए नीचे बताए गए सभी बातों को ध्यान से पढ़ें –
- सीए बनने के लिए सबसे पहले आपको क्लास 12th बोर्ड एग्जाम में पास होना होगा।
- चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए परीक्षा तीन चरणों में होती है जिनमे फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम शामिल होते हैं।
- CA फाउंडेशन कोर्स के लिए आप क्लास 12th के बाद CPT एग्जाम में क्वालीफाई करके इस कोर्स की तैयारी कर सकते हैं।
- CA फाउंडेशन एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद कैंडिडेट के लिए दूसरा चरण CA इंटरमीडिएट कोर्स होता है इस कोर्स के लिए IPCC एग्जाम क्वालीफाई करना होता है।
- CA इंटरमीडिएट कोर्स पूरी करने के बाद आपको अपनी 3 साल की आर्टिकलशिप पूरी करनी होगी। यहाँ पर आपको प्रैक्टिकल नॉलेज दिया जाता है।
- अब आप अपनी आर्टिकलशिप पूरी करने से 6 महीने पहले CA फाइनल एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- CA फाइनल एग्जाम में क्वालीफाई करने के बाद कैंडिडेट चार्टेड अकाउंटेंट बन जाता है।
अकाउंटेंट बनने के लिए कोर्स?
CA कोर्स करने की न्यूनतम अवधि ग्रेजुएशन के बाद 3 वर्ष की होती है। इसमें आप रजिस्ट्रेशन करने के 9 महीने बाद ही IPCC Exam दे सकते हैं।
अगर आप क्लास 12th के बाद ही CA कोर्स की तैयारी करना चाहते हैं तो आप CPT एग्जाम के माध्यम से चार्टर्ड अकाउंटेंसी की कोर्स कर सकते हैं जो 4.5 से 5 वर्ष की होती है।
सीए कोर्स के अंदर फाउंडेशन, इंटरमीडिएट, आर्टिकलशिप और फिर फाइनल चरण शामिल होते हैं और इसे करने में कम से कम 5 साल का समय लगता है।
सीए बनने के लिए परीक्षा? (CA banne ke liye kya karna padta hai)
सीए बनने के लिए आपको सभी तीन तरह की एग्जाम “सीपीटी (CPT), आईपीसीसी (IPCC) और फाइनल एग्जाम” में क्वालीफाई करना होगा ।
अगर आप ऊपर बताए गए सभी एग्जाम में क्वालीफाई हो जाते हैं तो आप CA के तौर पर किसी कंपनी में अकाउंटेंट का काम कर सकते हैं।
सीए बनने के लिए प्रसिद्ध संस्थान के नाम –
सीए बनने के लिए कुछ प्रसिद्ध संस्थान के नाम इस प्रकार हैं –
- श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स – दिल्ली
- संत जेवियर्स कॉलेज – मुंबई
- नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स – महाराष्ट्र
- लेडी श्री राम कॉलेज ऑफ विमेन – नई दिल्ली
- हिंदू कॉलेज विश्वविद्यालय – नई दिल्ली
- हंसराज कॉलेज – दिल्ली
- लोयोला कॉलेज – चेन्नई
- मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज – चेन्नई
- स्टेला मारी कॉलेज – चेन्नई
सीए का काम? (CA Ka Kya Kaam Hota Hai)
सीए का काम कुछ इस प्रकार हैं –
- बजट और फाइनेंस मैनेज करना
- फाइनेंसियल ऑडिट करनाा
- बिजनेस और फाइनेंस रिलेटेड सलाह प्रदान करना
- एकाउंटिंग रिकॉर्ड को मैनेज करना
- Financial Statements तैयार करना
- सभी तरह की फाइनेंसियल एनालिसिस करना
- टैक्स से रिलेटेड अपने क्लाइंट को उपयोगी सलाह देना
सीए की सैलेरी –
चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की सैलेरी उसके काम और अनुभव पर निर्भर करती है। एक नए सीए की औसत सैलरी 5 लाख से 7 लाख रुपये प्रति वर्ष होती है।
जैसे-जैसे एक सीए की अपनी फील्ड में अनुभव बढ़ती है और वो अच्छे से काम करते हैं तो उनकी सैलरी धीरे धीरे बढ़ती है और बढ़कर 30 लाख प्रति वर्ष तक हो जाती है।
FAQs: CA Kaise Bane
Q: CA का कोर्स कितने साल का होता है?
Ans: CA का कोर्स 6-7 साल का होता है।
Q: CA बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?
Ans: CA बनने के लिए तीन मुख्य कोर्स ‘फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल’ कोर्स करना पड़ता है।
Q: CA बनने के लिए कौन सी एग्जाम देनी पड़ती है?
Ans: CA बनने के लिए सीए फाउंडेशन, सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल देनी पड़ती है।
Q: CA की कोर्स करने में कितने रूपए लगते हैं?
Ans: CA में अलग-अलग कोर्सेज के अलग फीस होती है।
Q: CA बनने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
Ans: CA बनने के बाद एक औसत सैलरी 6 लाख से 30 लाख तक के बीच होती है।
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस आर्टिकल में हमनें CA kaise bane, CA banne ke liye kya karna padta hai, accountant kya hota hai, CA ka kya kaam hota hai, chartered accountant meaning in hindi, इत्यादि के बारे में बात किया है।
मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सभी जानकारी आपको अच्छे लगे होंगे और अब आपको CA kaise bane इसके बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।
अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।
अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ नई चीज़ें सीखने को मिली हो तो आप अपने अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
अगर आप आगे भी इस तरह की और जानकारियाँ प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस ब्लॉग Fullformcollection.com पर आते रहें।