क्रेडिट एक इंग्लिश वर्ड है जिसके हिंदी में कई मतलब होते हैं लेकिन ज्यादातर इस क्रेडिट वर्ड का इस्तेमाल बैंकिंग या अकाउंट के फील्ड में किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है की ‘Credit ka matlab’ क्या होता है?
अगर आपको भी नहीं पता है की Credit ka matlab क्या होता है और इस वर्ड का इस्तेमाल कहाँ और क्यों किया जाता है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं।
आज के इस आर्टिकल में आपको Credit वर्ड से रिलेटेड बहुत कुछ जानने को मिलेगा जैसे – Credit meaning in hindi, Credit ka matlab, Credit card meaning in hindi, credit meaning in hindi in account, Credit का उदाहरण, आदि।
अगर आप इस Credit का मतलब जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर आए हैं तो आप हमारे द्वारा लिखे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि आपको भी इसका मतलब अच्छे से पता चल सकें।
Credit Ka Matlab –
क्रेडिट का मतलब ‘श्रेय’ होता है। इस वर्ड के और भी कई सारे मतलब होते हैं लेकिन इस वर्ड का वास्तविक मतलब ‘श्रेय’ हो होता है। आपने इस वर्ड का इस्तेमाल बैंकिंग के फील्ड में भी होता देखा होगा।
आप किसी काम में सफलता हासिल करते हैं तो आपके उन सफलता के पीछे जिन लोगों का हाथ होता है उन सभी लोगों को धन्यवाद देने के लिए क्रेडिट जैसे इंग्लिश वर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आज कल सोशल मीडिया का समय है तो आपने देखा ही होगा की अगर कोई अपनी फोटो किसी दूसरे व्यक्ति से शूट करवाता है तो फोटो पोस्ट करने वाला व्यक्ति उनको पोस्ट के निचे में क्रेडिट दे देता है।
क्रेडिट वर्ड का इस्तेमाल आपने बैंकिंग के क्षेत्र में भी जरूर देखा होगा। जब आपके अकाउंट में पैसे जमा किये जाते हैं तो आपको क्रेडिट का मैसेज मोबाइल पर आते होंगे।
Credit Meaning In Hindi –
क्रेडिट का मीनिंग हिंदी में कई सारे होते हैं जैसे – श्रेय, प्रशंसा, प्रशस्ति, अनुमोद, स्वीकृति, मान्यत, वैभव, संबद्ध, आदर, उद्धरण, उल्लेख, संदर्भ आदि। इन सभी शब्दों का इस्तेमाल अलग-अलग जगहों पर परिस्थिति के अनुसार करते हैं।
Credit Meaning In Hindi In Account –
आपने कई बार देखा होगा की जब आपके अकाउंट में पैसे आते हैं तो वहां क्रेडिट लिखा होता है। इस क्रेडिट को आपने मैसेज या अपने बैंक के पासबुक में लिखा जरूर देखा होगा।
क्रेडिट का मतलब अकाउंट या बैंक में ‘पैसे जमा करना’ या ‘पैसा जमा होना’। जब भी आपके बैंक अकाउंट में किसी दूसरे के द्वारा पैसे भेजे जाते हैं तो उसे बैंक के भाषा में क्रेडिट बोला जाता है।
जब बैंक अकाउंट में किसी दूसरे के द्वारा पैसे भेजे जाते हैं तो उसे क्रेडिट बोलते हैं लेकिन जब आप किसी दूसरे के अकाउंट में पैसे भेजते हैं तो उसे डेबिट बोला जाता है। आपने क्रेडिट और डेबिट दोनों वर्ड का इस्तेमाल बैंक में होते जरूर सुना और देखा होगा।
अब मुझे उम्मीद है की आपको बैंकिंग या अकाउंट से जुड़े क्रेडिट और डेबिट का मतलब अच्छे से पता चल गया होगा।
Credit से रिलेटेड कुछ हिंदी शब्द ( Credit in hindi)
Credit से रिलेटेड कुछ हिंदी शब्द इस प्रकार हैं –
- प्रशंसा
- प्रशस्ति
- अनुमोदन
- स्वीकृति
- मान्यता
- वैभव
- संबद्ध
- आदर
- उद्धरण
- उल्लेख
- संदर्भ
Credit से रिलेटेड कुछ इंग्लिश शब्द (Synonyms of Credit)
Credit से रिलेटेड कुछ इंग्लिश शब्द इस प्रकार हैं –
- Praise
- Commendation
- Acclaim
- Approval
- Approbation
- Acknowledgment
- Recognition
- Kudos
- Glory
- Merit
- Regard
- Esteem
- Respect
- Citation
- Mention
- Reference
Credit का उपयोग –
Credit के उपयोग कुछ इस प्रकार हैं –
- क्रेडिट का उपयोग बैंक से रिलेटेड काम के लिए किया जाता है।
- क्रेडिट का उपयोग किसी की प्रशंसा करने के लिए किया जाता है।
- क्रेडिट का इस्तेमाल किसी काम को मान्यता देने लिए भी किया जाता है।
- इस वर्ड का इस्तेमाल किसी को आदर देने के लिए किया जाता है।
- क्रेडिट का उपयोग किसी को श्रेय देने के लिए किया जाता है।
Credit से रिलेटेड कुछ उदाहरण –
Hindi Sentence | English Sentence |
---|---|
नेहा ने अपनी पेंटिंग का श्रेय अपने टीचर को दिया। | Neha gave the credit of her painting to her teacher. |
अमन ने परीक्षा पास करने के बाद सारा श्रेय अपने माँ-बाप को दिया। | After passing the exam, Aman gave all the credit to his parents. |
अमन के पास 2000 रुपये का क्रेडिट बैलेंस है। | Aman has a credit balance of Rs.2000. |
किसी भी फिल्म की सफलता का सारा श्रेय निर्देशक को जाता है। | All the credit for the success of any film goes to the director. |
मेरे बॉस ने आज मुझे मेरे काम का श्रेय दिया। | My boss gave me credit for my work today. |
नेहा ने अपने बैंक से क्रेडिट कार्ड अप्लाई किया है। | Neha has applied for a credit card from her bank. |
मैंने अपने सफलता का सारा श्रेय मम्मी पापा को दिया। | I gave all the credit of my success to my parents. |
राहुल ने आज के पार्टी का श्रेय अपने दोस्तों को दिया। | Rahul credited today’s party to his friends. |
Credit Card क्या होता है? (Credit card meaning in Hindi)
आमतौर पर बैंक के द्वारा दो कार्ड बनाए जाते हैं जिसमे एक डेबिट कार्ड है और दूसरा क्रेडिट कार्ड है। हमारे देश में ज्यादातर लोगों के द्वारा डेबिट कार्ड का ही इस्तेमाल किया जाता है।
क्रेडिट कार्ड प्लास्टिक का एक कार्ड होता है जो दिखने में बिल्कुल डेबिट कार्ड के जैसे लगता है लेकिन क्रेडिट कार्ड का उपयोग और फायदे डेबिट कार्ड की तुलना में काफी अलग होता है।
क्रेडिट कार्ड की मदद से आपके अकाउंट में जितना पैसा है उससे ज्यादा पैसे का इस्तेमाल आप कर सकते हैं क्यूंकि इस कार्ड में बैंक के द्वारा आपके प्रोफेशनल के अनुसार एक लिमिट सेट करती है।
बैंक के द्वारा सेट किये गए पैसों की लिमिट से आप जरुरत पड़ने पर उन पैसों का इस्तेमाल कर सकते हैं और इन पैसे को समय रहते आपको बैंक को देना होता है। अगर आप समय पर पैसे नहीं देते हैं तो आपको काफी ज्यादा इंटरेस्ट पर पैसे वापस करने होंगे।
FAQs: Credit Meaning in Hindi
Q: Credit का मतलब हिंदी में क्या होता है?
Ans: क्रेडिट का मतलब हिंदी में ‘श्रेय’ होता है।
Q: Credit का इस्तेमाल कहाँ किया जाता है?
Ans: क्रेडिट का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है लेकिन इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा बैंकिंग के फील्ड में किया जाता है।
Q: Credit का इस्तेमाल कब करते हैं?
Ans: क्रेडिट का इस्तेमाल तब किया जाता है जब आप किसी दूसरों को अपने काम का श्रेय दे रहे हो।
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस आर्टिकल में हमनें Credit meaning in hindi,Credit in hindi, Credit card meaning in hindi, Credit ka matlab, Credit से रिलेटेड कुछ शब्द, इत्यादि के बारे में बात किया है।
मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सभी जानकारी आपको अच्छे लगे होंगे और अब आपको Credit ka matlab पता चल गया होगा।
अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।
अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
इसी तरह की और जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग Fullformcollection.com पर visit करते रहें।