आज मैं आपको GT full form, GT Ka Full Form, GT full form in IPL, GT full form IPL, GT full form in hindi, GT Full form in cricket, GT Team क्या है, GT टीम के मालिक कौन है, इत्यादि के बारे में बताने वाला हूँ।
GT आईपीएल की नई टीम है और हाल ही में इस टीम को आईपीएल में शामिल किया गया है और इस टीम के अलावा LSG टीम को भी इस बार शामिल की गयी है।
आईपीएल में पहले कुल आठ टीम हिस्सा लेती थी लेकिन दो टीम बढ़ने के बाद अब कुल दस टीम आईपीएल मैच में खेलते हुए देखने को मिलेंगे।
अब आपमें से बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जिन्होंने आईपीएल में GT टीम का नाम सुना होगा लेकिन उन्हें इस टीम के बारे में पूरी जानकारी पता नहीं होगी और इसका फुल फॉर्म भी कई लोग नहीं जानते होंगे।
अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो कोई बात नहीं क्यूंकि आज मैं आपको GT full form के अलावा इनसे जुड़ी सारी जानकारी बताने वाला हूँ।
इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़िए ताकि आपको GT Team के बारे में सारी जानकारी अच्छे से पता चल सकें।
GT Ka Full Form (GT Meaning) –
GT का फुल फार्म ‘Gujarat Titans‘ है। GT को हिंदी में ‘गुजरात टाइटन्स’ कहा जाता है।
G – Gujarat
T – Titans
GT Full Form In IPL –
IPL में GT का फुल फॉर्म ‘Gujarat Titans‘ होता है।
GT Team क्या है? (GT Team In Hindi)-
Gujarat Titans(GT) इंडियन प्रीमियर लीग की एक नई टीम है जो अहमदाबाद, गुजरात की तरफ से प्रतिनिधित्व करने वाली एक फ्रेंचाइजी आईपीएल टीम है।
Gujarat Titans का गठन 25 October 2021 को किया गया है और इस टीम के मालिक RCVC Capital Partners हैं।
इस टीम में हार्दिक पांड्या के साथ-साथ शुभमन गिल, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, राशिद खान, और मोहम्मद शमी जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं।
GT टीम की स्थापना कब हुई थी?
Gujarat Titans (GT) टीम की स्थापना अभी हाल ही में 25 October 2021 में हुआ है। GT टीम आईपीएल में बनी नई टीम में से एक team है और टीम के मालिक RCVC Capital Partners हैं।
GT टीम के मालिक कौन है?
Gujarat Titans टीम के मालिक ‘CVC Capital Partners‘ हैं। CVC Capital Partners के मालिक का नाम John Clark हैं और इसकी सहायक कंपनियां जैसे – ज़ाब्का पोल्स्का, सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स सिकाव-एफआईएस एसए, आदि शामिल है।
CVC Capital Partners एक लक्समबर्ग स्थित अंतरराष्ट्रीय निजी इक्विटी निवेश फर्म है जिसने वैश्विक स्तर पर कई खेलों में निवेश किया है।
GT टीम के कप्तान कौन हैं?
Gujarat Titans (GT) टीम के कप्तान “Hardik Pandya” हैं। इससे पहले Hardik Pandya मुंबई इंडियंस (MI) टीम की तरफ से खेलते थे और हार्दिक पंड्या ने अपने दम पर मुंबई इंडियंस टीम को कई बार जीत दिलाई है।
GT टीम के मुख्य खिलाडियों की लिस्ट (2022) –
- Shubman Gill
- David Miller
- Vijay Shankar
- Wriddhiman Saha
- Matthew Wade
- Rahul Tewatia
- Jayant Yadav
- Rashid Khan
- Mohammed Shami
- Lockie Ferguson
- Alzarri Joseph
- Varun Aaron
GT टीम के कोच कौन हैं?
Gujarat Titans टीम के बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग और मुख्य कोच के नाम निम्न प्रकार हैं –
- GT टीम के मुख्य कोच – ‘Ashish Nehra’
- GT टीम के बैटिंग कोच – ‘Gary Kirsten’
- GT टीम के बॉलिंग कोच – ‘Aashish Kapoor’
GT से सबंधित कुछ रोचक जानकारियां –
GT टीम से सबंधित कुछ रोचक जानकारियां इस प्रकार हैं –
- GT टीम के मालिक ‘CVC Capital Partners’‘ हैं।
- GT टीम के मुख्य कोच ‘Ashish Nehra‘ हैं।
- GT टीम के कप्तान ‘Hardik Pandya’ हैं।
- GT टीम का होम ग्राउंड Narendra Modi Stadium, Motera, Ahmedabad हैं।
- GT टीम का official website www.Gujarattitansipl.Com है।
Read Also –
☞ Lucknow Super Giants का Owner कौन है?
☞ Cricket को हिंदी में क्या कहते हैं?
FAQs: GT IPL Team Full Form
Q: GT का Full Form क्या है?
Ans: GT का फुल फार्म “Gujarat Titans” है।
Q: GT टीम की स्थापना कब हुई थी?
Ans: GT टीम की स्थापना सन 25 October 2021 में हुई है।
Q: GT टीम के मालिक कौन है?
Ans: GT टीम के मालिक ‘CVC Capital Partners’ हैं।
Q: GT टीम के कप्तान कौन हैं?
Ans: GT टीम के कप्तान ‘Hardik Pandya’ हैं।
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस post में हमनें GT के बारे में बहुत कुछ जाना हैं, हमने GT Full Form, GT Ka Full Form, GT full form in IPL, full form IPL, GT Full form in cricket, GT Team क्या है, GT टीम के मालिक कौन है, इत्यादि के बारे में बात किया है।
मुझे उम्मीद है की इस article में बताये गए GT से रिलेटेड सारी जानकारी आपको समझ आ गए होंगे और अब आपको GT के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।
अगर आप मुझसे GT से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे comment कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।
अगर आपको इस article से कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।