आज कल समय सोशल मीडिया पर बहुत सारे शार्ट फॉर्म वर्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके बारे में ज्यादातर लोगों ने पहले कभी सुना तक नहीं होता है। ऐसा ही एक वर्ड hmm है और क्या आप इस hmm ka matlab जानते हैं।
सोशल मीडिया पर कई सारे लोग चैटिंग करते वक़्त बहुत सारे शार्ट फॉर्म वर्ड का इस्तेमाल करते हैं और उन सभी वर्ड का कोई ना कोई मतलब होता है लेकिन हमें पता नहीं होता है।
ऐसे कई सारे वर्ड है जिसका इस्तेमाल सोशल मीडिया पर चैटिंग के दौरान की बहुत ज्यादा किया जाता है जैसे – Gm, Gn, LOL, KK, hmm, आदि।
अगर आपको भी नहीं पता है की hmm ka matlab क्या होता है यानी की hmm का अर्थ हिंदी में क्या होता है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं।
आज के इस आर्टिकल में आपको hmm वर्ड से रिलेटेड कुछ रोचक जानकारी मिलने वाली है जैसे – hmm meaning in hindi, hmm ka full form, hmm ka matlab, hmm का उदाहरण, आदि।
अगर आप इस hmm का मतलब जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर आए हैं तो आप हमारे द्वारा लिखे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि आपको भी इस नंबर का मतलब सब कुछ अच्छे से पता चल सकें।
Hmm Ka Matlab –
Hmm का मतलब हाँ, हूँ, ठीक है, या Ok होता है। इस वर्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल सोशल मीडिया पर चैटिंग के दौरान या WhatsApp पर चैटिंग के समय बहुत ज्यादा किया जाता है।
इस वर्ड का इस्तेमाल कई बार कुछ लोग अलग-अलग उद्देश्य से करते हैं। जब किसी व्यक्ति को आपसे बात करने का मन नहीं हो या आपसे ज्यादा बात नहीं करना चाहता हो तो वो भी इस वर्ड का इस्तेमाल करते हैं।
जब कोई व्यक्ति आपकी बात पर पूरी तरह से सहमत होता है तब वो hmm वर्ड का इस्तेमाल करता है और कई बार कुछ लोग आपकी बात में इंटरेस्ट नहीं लेते तो भी इस वर्ड का इस्तेमाल करते हैं ताकि आप उससे बात करना बंद कर दें।
इसलिए आप इस वर्ड का वास्तविक मतलब नहीं समझ सकते हैं क्यूंकि आपने अभी ऊपर पढ़ा होगा की इसका इस्तेमाल अलग-अलग उद्देश्य से किया जाता है।
Hmm Ka Full Form –
Hmm के कई सारे फुल फॉर्म होते हैं, उनमें से एक ‘Hug Me More’ भी है।
H – Hug
M – Me
M – More
मैंने जो आपको Hmm का फुल फॉर्म बताया है वो Chat के दौरान इस्तेमाल किये जाना वाला Hmm नही है। Chat के दौरान जिस Hmm का प्रयोग किया जाता है उसका मतलब हाँ, हूँ, ठीक है या Ok होता है।
Hmm की उत्पति –
आज के समय में बहुत सारे लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और चैटिंग के दौरान कई ऐसे शब्द होते हैं जिनकी उत्पति लोगो के द्वारा ही किया जाता है।
सोशल मीडिया पर कई ऐसे वर्ड और नंबर होते हैं जिसका शार्ट बनाकर इस्तेमाल किये जाते हैं जैसे – Gm, Gn, LOL, KK, 143, 25519, इत्यादि।
इनमे से ही एक वर्ड है hmm, जिसका इस्तेमाल बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पर और WhatsApp पर चैटिंग के दौरान करते हैं।
सोशल मीडिया पर इस्तेमाल होने वाले ये सभी वर्ड कोई ऑफिशियली नहीं है क्यूंकि ये सभी वर्ड हमारे जैसे लोगों के द्वारा बनाए गए हैं।
Hmm ना ही कोई इंग्लिश वर्ड है और ना ही हिंदी लेकिन इसका इस्तेमाल इंग्लिश और हिंदी दोनों में बात चित के दौरान किया जाता है।
Hmm से रिलेटेड कुछ इंग्लिश शब्द (Hmm Synonyms)
- eh
- huh
- ah
- right
- wow
- aah
- umm
- hrm
- er
- um
Hmm का उदाहरण –
- Hmm, your friend is looking so beautiful. (हाँ आपकी दोस्त बहुत खुबसूरत लग रही है)
- Hmm. You’re absolutely right. (हाँ। आप बिल्कुल सही कह रहे है)
- Hmm, really your choices are very good. (हाँ वास्तव में आपकी पसंद बहुत अच्छी है)
Hmm का उपयोग –
- इस वर्ड का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर चैट करने के समय किया जाता है।
- इसका इस्तेमाल WhatsApp पर चैट करने के वक़्त किया जाता है।
- hmm का इस्तेमाल बहुत सारे लोग उस वक़्त भी करते है जब उसे सामने वाले से बात करने का मन ना हो।
Hmm के अन्य फुल फॉर्म –
- Hug Me More
- Hail Mary Mallon
- Hatch Mott MacDonald
- Houston Maharashtra Mandal
- HART Multiplexer Master
- Human Mechanic Method
- Halvorson Model Management
- Helical Mesoporous Materials
- Hidden Markov Model
- Helicopter Marine Medium
- High Mode Multiples
- High Molecular Mass
- Hardware Maintenance Manual
FAQs: Hmm Meaning in Hindi
Q: Hmm का अर्थ क्या होता है?
Ans: Hmm का अर्थ ‘हाँ, हूँ, ठीक है, Ok’ होता है।
Q: Hmm की शुरुआत कैसे हुयी थी?
Ans: Hmm की शुरुआत सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा चैटिंग के दौरान ही हुयी थी।
Q: Hmm का इस्तेमाल कब किया किया है?
Ans: Hmm का इस्तेमाल चैटिंग करते वक़्त किया जाता है।
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस आर्टिकल में हमनें hmm meaning in hindi, hmm ka full form, hmm ka matlab, hmm का उदाहरण, इत्यादि के बारे में बात किया है।
मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सभी जानकारी आपको अच्छे लगे होंगे और अब आपको hmm का मतलब पता चल गया होगा।
अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।
अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
इसी तरह की और जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग Fullformcollection.com पर visit करते रहें।