हेलो दोस्तों, आज मैं आपको ICU ka full form, ICU full form in hindi, ICU meaning in hindi, ICU क्या है, ICU के प्रकार, ICU की विशेषताएं, इत्यादि के बारे में बताने वाला हूँ।
आपलोगो ने ICU का नाम तो जरूर सुना होगा और इसके बारे में कही न कही तो जरूर पढ़ा भी होगा लेकिन क्या आपने ICU का फुल फॉर्म सुना है।
आपमें से बहुत से लोगों को ICU का फुल फॉर्म पता भी होगा लेकिन आप ICU के बारे में बहुत कुछ नहीं जानते होंगे जो आप इस पोस्ट में पढ़ने वाले हैं।
आज के समय में सभी चीज़ों के बारे में जानकारी रखना बहुत ही जरुरी हो गया है क्यूंकि अचानक कुछ भी चीज़ों की जरुरत पड़े तो आपको उन चीज़ों के बारे में पहले से पता होनी चाहिए।
अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो कोई बात नहीं क्यूंकि आज मैं आपको ICU full form के अलावा इनसे जुड़ी सारी जानकारी बताने वाला हूँ।
इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़िए ताकि आपको सारी जानकारी अच्छे से पता चल सकें।
ICU Ka Full Form –
आईसीयू का फुल फार्म “Intensive Care Unit” है। आईसीयू को हिंदी में “गहन चिकित्सा केन्द्र” कहा जाता है।
ICU Full Form In English –
ICU का फुल फॉर्म इंग्लिश में “Intensive Care Unit” होता है।
I – Intensive
C – Care
U – Unit
◆ Full Form of ICU is Intensive Care Unit.
ICU Full Form In Hindi –
ICU का फुल फॉर्म हिंदी में “गहन चिकित्सा केन्द्र” होता है।
I – Intensive (गहन)
C – Care (चिकित्सा)
U – Unit (केन्द्र)
ICU क्या है? (ICU Meaning In Hindi)
ICU एक चिकित्सा केन्द्र हैं जहां पर मरीजों का इलाज किया जाता है और साथ ही मरीजों की देखभाल भी बहुत अच्छे से किया जाता है।
आईसीयू में रोगी का इलाज बहुत सारे डॉक्टरों के निगरानी में किया जाता है और ये सभी डॉक्टर बहुत ही अनुवभी और वरिष्ठ होते हैं।
ऐसी बहुत सारी परिस्थितियाँ होती हैं जहाँ पे मरीज को एक विशेष तरह के कमरे में रखा जाता हैं जिसे ICU कहा जाता है और इस ICU के अंदर मरीजों का विशेष ध्यान रखकर इलाज किया जाता है।
किसी भी मरीज को आईसीयू में तभी रखा जाता है जब उस मरीज की हालत बहुत ही नाजुक होती है और उसके बचने की संभावना बहुत ही कम होती है।
ICU के अंदर बहुत सारी विशेषताएं होती है और इसके अंदर सभी प्रकार की आधुनिक मशीनें तथा उपकरण मौजूद होते हैं। और इन्ही सब उपकरणों का इस्तेमाल करके मरीजों का इलाज किया जाता है।
ICU मे रोगी को कब भर्ती किया जाता है?
ऐसी बहुत सारी परिस्थितियाँ होती हैं जहाँ पे मरीज को ICU में भर्ती किया जाता है। कुछ परिस्थितियाँ इस प्रकार हैं जहाँ मरीज को आईसीयू में भर्ती करने की जरुरत पड़ जाती है।
- जब किसी व्यक्ति का बहुत बड़ा एक्सीडेंट हो जाता है और हालत नाजुक हो जाती है तो इस स्थिति में उस व्यक्ति को आईसीयू में भर्ती किया जाता है।
- जब कोई मरीज कोमा में चला जाता है तो ऐसी स्थिति में मरीज को आईसीयू में भर्ती कर दिया जाता है।
- अगर किसी व्यक्ति को गंभीर हार्ट अटैक आता है हो तो ऐसी स्थिति में मरीज को तुरंत ही आईसीयू में भर्ती कर दिया जाता है।
- जब किसी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर(B.P ) बहुत ही कम हो जाता है तो ऐसी स्थिति में व्यक्ति को आईसीयू में भर्ती कर लिया जाता है।
- अगर किसी व्यक्ति का किडनी फेल हो जाता है तो उस व्यक्ति को आईसीयू में भर्ती किया जाता है।
- अगर किसी व्यक्ति का लिवर काम करना बंद कर दे तो इस स्थिति में रोगी को आईसीयू में भर्ती किया जाता है।
## इसे भी पढ़े –
◆ RIP का Full Form क्या है? – Click Here
◆ AYUSH का फुल फॉर्म क्या होता है? – Click Here
ICU में इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरणों के नाम –
ICU में इलाज के दौरान कई तरह के उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है जिनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं –
- ECG (Electrocardiogram)
- Dialysis Machine
- Mechanical Ventilators
- Patient Monitor
- Defibrillator
- External Pacemakers
- Anesthesia Machine
- Syringe Pump
- Infusion Pump
- Blood Warmer
- Feeding Tubes, Suction Tubes
ICU में प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों के काम –
अब आपको ICU में इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरणों के नाम का पता चल गया होगा तो अब चलिए कुछ उपकरणों के काम को जान लेते हैं।
1. EEG Box
इस EEG Box उपकरण का इस्तेमाल किसी मरीज के रोग के बारे में एक से अधिक जानकारी लेने के लिए किया जाता है।
2. Ventilator
इस Ventilator उपकरण का इस्तेमाल तब किया जाता है जब मरीज को सांस लेने में दिक्कत आ रही होती है।
3. Pulse Oximeter
Pulse Oximeter का इस्तेमाल मरीज के खून में उपस्थित ऑक्सीजन लेवल को मापने के लिए किया जाता है।
4. Dialysis
इस उपकरण का इस्तेमाल मरीज के शरीर से ब्लड निकलकर और उसे साफ करके दुबारा उसके शरीर में डालने के लिए किया जाता है।
5. Feeding Tube
Feeding Tube का इस्तेमाल मरीज के शरीर में खाना पहुँचाने के लिए किया जाता है।
ICU की विशेषताएं –
ICU की मुख्य विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं –
1. Neonatal Intensive Care Unit (NICU)
NICU में नवजात जन्मे बच्चों से जुडी सभी प्रकार की बीमारीयों का इलाज किया जाता है और साथ ही उनकी देखभाल भी किया जाता है।
इसमें केवल उन्ही नवजात जन्मे बच्चों का इलाज किया जाता है जिन्होंने जन्म के बाद अस्पताल से छुट्टी ना ली हो।
NICU full form – Neonatal Intensive Care Unit.
2. Psychiatric intensive care unit (PICU)
PICU में मानसिक रूप से बीमार मरीज का इलाज किया जाता है जो अपने आपको और दूसरे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं।
PICU full form – Psychiatric intensive care unit.
3. Pediatric intensive care unit (PICU)
PICU में अस्थमा, मधुमेह, केटोएसिडोसिस, इन्फ्लूएंजा, ट्रॉमैटिक ब्रैन से सम्बंधित जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाता है।
PICU full form – Pediatric intensive care unit
4. Mobile Intensive Care Unit (MICU)
MICU एक प्रकार की एंबुलेंस होती है जिनमें आईसीयू के सभी उपकरण पहले से ही मौजूद होती हैं और साथ ही डॉक्टरों की एक टीम भी मौजूद होती हैं।
इस एंबुलेंस में ऐसी सुविधा इसलिए होती है ताकि मरीज का इलाज बिना वक्त गवाएं एंबुलेंस के अंदर ही किया जा सकें।
MICU full form – Mobile Intensive Care Unit.
5. Coronary care unit (CCU)
CCU में जन्मजात ह्रदय रोगी तथा ह्रदय से जुड़ी सारी बीमारियों का इलाज किया जाता है।
CCU full form – Coronary care unit.
निष्कर्ष –
आज के इस post में हमनें ICU के बारे में बहुत कुछ जाना हैं, हमने ICU ka Full Form, ICU full form in hindi, ICU meaning in hindi, ICU क्या है, ICU के प्रकार, ICU की विशेषताएं, इत्यादि के बारे में बात किया है।
मुझे उम्मीद है की इस article में बताये गए ICU से रिलेटेड सारी जानकारी आपको समझ आ गए होंगे और अब आपको ICU के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।
अगर आप मुझसे ICU से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे comment कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।
अगर आपको इस article से कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसी तरह की और जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग Fullformcollection.com पर हर दिन visit करते रहें।