हेलो दोस्तों, आज मैं आपको KKR Full Form, KKR Ka Full Form, KKR full form in IPL, KKR full form IPL, KKR Full form in cricket, KKR Team क्या है, KKR टीम के मालिक कौन है, इत्यादि के बारे में बताने वाला हूँ।
KKR यानी Kolkata Knight Riders आईपीएल में सबसे अच्छी टीम में से एक मानी जाती है क्यूंकि इस टीम कई ऐसे खिलाडी मौजूद हैं जो केवल अपने दम पे मैच जीताने की काबिलयत रखते हैं।
KKR टीम की सबसे अच्छी खासियत यह है की इस टीम में हर साल कई सारे आलराउंडर प्लेयर को चुना जाता है जिस वजह से यह टीम काफी दमदार हो जाती है।
अब आपमें से बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जिन्होंने KKR टीम का नाम तो सुना होगा लेकिन इस टीम के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है और यहाँ तक की बहुत से लोगों को KKR का फुल फॉर्म भी पता नहीं होता है।
अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो कोई बात नहीं क्यूंकि आज मैं आपको KKR full form के अलावा इनसे जुड़ी सारी जानकारी बताने वाला हूँ।
इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़िए ताकि आपको सारी जानकारी अच्छे से पता चल सकें।
KKR Ka Full Form (KKR Meaning) :-
KKR का फुल फार्म “Kolkata Knight Riders“ है। KKR को हिंदी में “कोलकाता नाइट राइडर्स” कहा जाता है।
KKR Full Form In IPL –
IPL में KKR का फुल फॉर्म “Kolkata Knight Riders” होता है।
K – Kolkata
K – Knight
R – Riders
KKR Team क्या है? (KKR Team In Hindi):-
Kolkata Knight Riders (KKR) इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता शहर का प्रतिनिधित्व करने वाली एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है।
Kolkata Knight Riders आईपीएल की एक बहुत ही अच्छी टीम है जिसके मालिक शाहरुख खान, जूही चावला, जय मेहता, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट हैं।
KKR टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर है, जिसे हाल ही में कप्तानी दी गयी। इस टीम के लिए गौतम गंभीर ने 2011 से 2017 तक कप्तानी की और अपने टीम को आईपीएल में दो बार 2012 और 2014 के फाइनल मैच में जीत दिलवाई है।
KKR टीम की स्थापना कब हुई थी?
Kolkata Knight Riders(KKR) टीम की स्थापना सन 2008 में हुई थी। यह टीम जब आईपीएल की शरुआत हुयी थी उसी समय इस टीम की स्थापना भी हुई थी।
KKR टीम के मालिक कौन है?
Kolkata Knight Riders(KKR) टीम के मालिक “शाहरुख खान, जूही चावला, जय मेहता, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट” हैं।
KKR टीम के कप्तान कौन हैं?
Kolkata Knight Riders(KKR) टीम के कप्तान “Shreyas Iyer” हैं। KKR team के कप्तान गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में KKR को दो बार आईपीएल की विजेता टीम बनायी।
KKR टीम के कोच कौन हैं?
Kolkata Knight Riders टीम के बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग और मुख्य कोच के नाम निम्न प्रकार हैं –
- KKR टीम के बैटिंग कोच – “David Hussey“
- KKR टीम के बॉलिंग कोच – “Kyle Mills”
- KKR टीम के फील्डिंग कोच – “James Foster”
- KKR टीम के मुख्य कोच – “Brendon McCullum“
KKR से सबंधित कुछ रोचक जानकारियां :-
Kolkata Knight Riders टीम से सबंधित कुछ रोचक जानकारियां इस प्रकार हैं –
- KKR टीम के मालिक “Shah Rukh Khan, Juhi Chawla, Jay Mehta, Red Chillies Entertainment” हैं।
- KKR टीम के CEO “Venky Mysore” हैं।
- KKR टीम के मुख्य कोच “Brendon McCullum” हैं।
- KKR टीम के कप्तान “Shreyas Iyer” हैं।
- KKR टीम IPL में 2 बार (2012, 2014) जीत चुकी हैं।
- KKR टीम का होम ग्राउंड Eden Gardens stadium, Kolkata में हैं।
- KKR टीम का official website www.kkr.in है।
Read Also –
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल):-
Q1. KKR का Full Form क्या है?
Ans: KKR का फुल फार्म “Kolkata Knight Riders” है।
Q2. KKR टीम की स्थापना कब हुई थी?
Ans: KKR टीम की स्थापना सन 2008 में हुई थी।
Q3. KKR टीम के मालिक कौन है?
Ans: KKR टीम के मालिक Shah Rukh Khan, Juhi Chawla, Jay Mehta, Red Chillies Entertainment हैं।
Q4. KKR टीम के कप्तान कौन हैं?
Ans: KKR टीम के कप्तान Shreyas Iyer हैं।
Q5. KKR टीम अभी तक(2021) कितनी बार IPL जीत चुकी है?
Ans: KKR टीम अभी तक 2 बार IPL की खिताब जीत चुकी है।
आज आपने क्या सीखा :-
आज के इस post में हमनें KKR के बारे में बहुत कुछ जाना हैं, हमने KKR Full Form, KKR Ka Full Form, KKR full form in IPL, KKR full form IPL, KKR Full form in cricket, KKR Team क्या है, KKR टीम के मालिक कौन है, इत्यादि के बारे में बात किया है।
मुझे उम्मीद है की इस article में बताये गए KKR से रिलेटेड सारी जानकारी आपको समझ आ गए होंगे और अब आपको KKR के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।
अगर आप मुझसे KKR से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप पूछ सकते हैं और आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं की आपको यह जानकारी कैसी लगी।
अगर आपको इस article से कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसी तरह की और जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग Fullformcollection.com पर हर दिन visit करते रहें।