अगर आप भी एक मॉडल बनाना चाहते हैं और Model Kaise Bane के बारे में सभी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं। इस पोस्ट में आपको मॉडलिंग फील्ड से जुड़ी सभी महत्वपुर्ण जानकारी बताने वाला हूँ।
आज के समय में हर कोई अपने इंटरेस्ट अनुसार करियर चुन रहे हैं जो एक बहुत ही अच्छी बात है क्यूंकि जब आप अपने अनुसार कोई करियर चुनते हैं तो उस उसमें आपको मज़ा आता है और आपको बोरिंग महसूस नहीं होती है।
अभी के समय कई सारे करियर विकल्प मौजूद है और हर करियर में बहुत ही ज्यादा स्कोप है और अगर आप अपने इंटरेस्ट अनुसार कोई सा भी एक करियर चुनते हैं और उसमें सही तरह से मेहनत करते हैं तो आप जरूर सफल होंगे।
अगर आप भी करियर मॉडलिंग में बनना चाहते हैं और मॉडलिंग कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले मॉडलिंग फील्ड के बारे में सभी जानकारी जानना बहुत ही जरुरी है।
इसलिए आप हमारे द्वारा लिखे इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़िए। इस पोस्ट में आपको Model Kaise Bane, modeling kya hai, model banne ke liye kya kare, Model की सैलरी, आदि के बारे में सभी जानकारी विस्तार से बताया हूँ।
Modeling क्या होता है? (Modeling kya hai)
Modeling एक करियर विकल्प है और अगर आपका फेस और बॉडी फिटनेस अच्छा है तो आप इस करियर को चुन सकते हैं और इस करियर में आपका पढ़ाई से कोई लेना देना नहीं होता है।
अगर आप मॉडलिंग करते हैं या मॉडल बनते हैं तो आपको सबके सामने रिप्रेजेंट करना होता है। मॉडलिंग के अंदर कई सारे अलग अलग काम होते हैं जिसे आप अपने पसंद अनुसार चुनकर उसपे काम कर सकते हैं।
आपमें से कई लोग मॉडल का मतलब केवल रैंप वाक करने वाले व्यक्ति को समझते होंगे लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता है क्यूंकि आप जितने भी विज्ञापन टीवी पर देखते होंगे जो व्यक्ति विज्ञापन कर रहा होता है वो सभी भी मॉडल ही होते हैं।
Model कैसे बने? (Model Kaise Bane)
Model बनने के लिए सबसे पहले आपका बॉडी पूरी तरह से फिट होनी चाहिए और आपकी लुक भी आकर्षक होने चाहिए क्यूंकि Modeling एक ग्लैमर इंडस्ट्री है और इसमें आपका खूबसूरत लुक काफी मायने रखता है और आपको पूरी दुनिया के लोग टीवी और मैगज़ीन में देखते भी हैं।
लुक के साथ साथ आपकी शरीर की लंबाई भी बहुत मायने रखती है। अगर लड़कियां Model बनना चाहती हैं, तो उनकी लंबाई 5 फिट 7 इंच से लेकर 6 फिट तक होनी चाहिए, वजन 50 से 60 किलो, और उम्र 16 से 25 साल तक होना चाहिए।
यदि कोई लड़का Model बनना चाहता हैं, तो उनकी लंबाई 5 फिट 9 इंच से लेकर 6 फिट के आसपास तक होनी चाहिए, वजन 60 से 75 किलो, और उम्र 18 से 25 साल तक होनी चाहिए।
इन सभी के अलावा आपको मॉडलिंग की क्लास भी ज्वाइन करने होंगे जहाँ आपको मॉडलिंग से जुड़ी सभी जानकारी बताए जाएंगे और आपको बॉडी लैंग्वेज, कम्युनिकेशन स्किल्स, फोटोशूट, वीडियो शूट, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट , पोर्टफोलियो मेकिंग, इत्यादि के बारे में सिखाया जाएगा।
Model बनने के लिए योग्यता (Model banne ke liye kya karna padta hai)
Model बनने के लिए खास योग्यता की जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन अगर आप एक प्रोफेशनल मॉडल बनना चाहते हैं तो आपको 12th और ग्रेजुएशन जरूर करना चाहिए।
अगर आप 12th और ग्रेजुएशन कर लेते हैं तो आपको मॉडलिंग फील्ड के बारे में बहुत सारी जानकरी प्राप्त हो जायेगी और साथ ही अपने स्किल को भी अच्छा बना सकते हैं।
अगर आप इंडिया के सबसे अच्छे मॉडलिंग इंस्टिट्यूट से अपना कोर्स करना चाहते हैं तो भी आपको किसी ख़ास योग्यता की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन मॉडलिंग के करियर में जाने के लिए आपका बॉडी फिटनेस अच्छा होना चाहिए और आप दिखने में भी आकर्षक होने चाहिए।
Model बनने के लिए कोर्सेज 2023 –
Model बनने के लिए आप अपने अनुसार सर्टिफिकेट या डिप्लोमा का कोर्स कर सकते हैं। मॉडलिंग का कोर्स करने के लिए किसी डिग्री या सर्टिफिकेट की आवश्यकता नही होती हैं और ना ही आपका बारहवीं और ग्रेजुएशन करना जरुरी होता है।
इन कोर्स की अवधि तीन महीने के कोर्स से लेकर तीन वर्ष तक होती हैं । आप अपनी जरूरत के अनुसार कोर्स कर सकते हैं। मॉडलिंग कोर्स करने के दौरान बॉडी लैंग्वेज, कम्युनिकेशन स्किल्स, फोटोशूट, वीडियो शूट, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट , पोर्टफोलियो मेकिंग, इत्यादि के बारे में बताया जाता हैं।
Model बनने के लिए Colleges
- National Institute of Fashion Technology (NIFT), Delhi
- Pearl Academy, Delhi
- Film and Television Institute of India (FTII)
- National School of Drama (NSD), Delhi
- Anima Creative Management, Mumbai
- Indian School of Design and Innovation (ISDI), Mumbai
- JD Institute of Fashion Technology, Delhi, Mumbai, Bangalore, Kolkata, etc.
- Glitz Modeling and Finishing School, Bangalore
- Skywalk Acting Institute, New Delhi
- International Institute Fashion Technology
- Craft Film School
- NEIFT Blu Cloud Academy
- RK Films and Media Academy
- AAFT School of Design
Model बनने के लिए Colleges की फीस (Modeling course fees)
मॉडल बनने के लिए कॉलेजेस की फीस कितनी लगेगी वो आपके कॉलेज और आपके कोर्स पर निर्भर करता है। अगर आप किसी बड़े और नामी कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो इसकी फीस दूसरे मॉडलिंग कॉलेज से काफी महंगे होते हैं लेकिन बड़े कॉलेज कोर्स करने के बाद आपके पास मॉडलिंग करियर के ढ़ेर सारे ऑप्शन होते हैं।
बड़े और नामी मॉडलिंग कॉलेज की फीस ₹50,000 से लेकर ₹3,00,000 तक होती हैं। जबकि छोटे मॉडलिंग कॉलेज की फीस 50 हजार से 2 लाख रुपये तक होती हैं।
अब आप मॉडलिंग में जैसा कोर्स करेंगे उसके हिसाब से भी आपकी फीस लगती है। अगर आप 6 महीने की कोर्स करते हैं तो आपको कम फेस देना होगा लेकिन अगर आप 2 से 3 साल तक की कोर्स करते हैं तो आपको ज्यादा फीस देना होगा।
Modeling के करियर स्कोप?
- Runway modelling
- Showroom modelling
- Catalog modelling
- Fit modelling
- Television & Videos modelling
- Promotional modelling
Model के काम?
मॉडलिंग के अंदर कई सारे काम शामिल होते हैं और आपको कई सारे चीज़ें सिखने भी होती है जिससे आप मॉडलिंग का काम अच्छे से कर सकें।
आपको सबसे पहले अपने बॉडी को फिट बनाना होता है और उसके बाद पर्सनालिटी डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल्स, चलने का स्टाइल, चेहरे के एक्सप्रेशन या हावभाव, मेकअप करना, फोटोशूट करवाने के पोज़, आदि चीज़ों पर काम करना होता है और इसे अच्छे से सीखना होता है।
अगर आप मॉडलिंग का करियर चुनते हैं तो आपको अपने फील्ड के अनुसार काम करना होता है जैसे अगर आप Runway modelling करियर चुनते हैं तो आपको चलने का स्टाइल, ड्रेसिंग सेंस, पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर काम करना होता है।
Model की कमाई?
इंडिया में मॉडल की कमाई 3 लाख रूपए से 25 लाख रूपए तक सालाना होती है लेकिन आपकी कमाई कितनी होगी वो पूरी तरह से आपके स्किल पर निर्भर करती है।
अगर आपको मॉडलिंग में कोई एक्सपीरियंस नहीं है और आप अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं तो आपको शुरू में 3 से 4 लाख रूपए की सैलरी मिल सकती है।
इंडिया में एवरेज मॉडलिंग की सैलरी लगभग 10 लाख रूपए सालाना होती है लेकिन आपके पास अच्छा खासा मॉडलिंग और एक्टिंग में एक्सपीरियंस है तो आपकी सैलरी 25 से 30 लाख तक चली जाएगी।
FAQs: Model banne ke liye kya kare
Q: मॉडलिंग का मतलब क्या होता है?
Ans: मॉडलिंग का मतलब खुद को रिप्रेजेंट करना होता है।
Q: मॉडल बनने के लिए क्या करना होता है?
Ans: मॉडल बनने के लिए आपको अपने बॉडी फिट बनाना होता है साथ ही आपको कम्युनिकेशन स्किल और पर्सनालिटी पर काम करना होता है।
Q: मॉडलिंग का कोर्स कितने साल की होती है?
Ans: मॉडलिंग का कोर्स 1 महीने से लेकर 2 साल तक का होता है।
Q: मॉडल की कमाई कितनी होती है?
Ans: मॉडल की कमाई शुरूआती में लगभग 3 से 4 लाख के बीच सालाना होती है।
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस आर्टिकल में हमनें Modeling kya hai, Model Kaise bane, Modeling के करियर स्कोप, Model की कमाई, इत्यादि के बारे में बात किया है।
मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सभी जानकारी आपको अच्छे लगे होंगे और अब आपको Modeling के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।
अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।
अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ नई चीज़ें सीखने को मिली हो तो आप अपने अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
अगर आप आगे भी इस तरह की और जानकारियाँ प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस ब्लॉग Fullformcollection.com पर आते रहें।