आज मैं आपको SRH full form, SRH Ka Full Form, SRH full form in IPL, SRH full form IPL, SRH full form in hindi, SRH Full form in cricket, SRH Team क्या है, SRH टीम के मालिक कौन है, इत्यादि के बारे में बताने वाला हूँ।
अगर आप आईपीएल देखते होंगे तो आपने SRH का नाम जरूर सुना होगा और इस टीम के कई खिलाड़ी को आप जानते भी होंगे। लेकिन क्या आप इस टीम के बारे में सभी जानकारी जानते हैं जैसे – इस टीम का मालिक कौन है, इस टीम ने अभी तक कितनी बार आईपीएल फाइनल जीता है, आदि।
अब आपमें से बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जिन्होंने आईपीएल में SRH टीम का नाम तो सुना होगा लेकिन उन्हें इस टीम के बारे में पूरी जानकारी पता नहीं होगी और इसका फुल फॉर्म भी कई लोग नहीं जानते होंगे।
अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो कोई बात नहीं क्यूंकि आज मैं आपको SRH full form के अलावा इनसे जुड़ी सारी जानकारी बताने वाला हूँ।
इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़िए ताकि आपको SRH Team के बारे में सारी जानकारी अच्छे से पता चल सकें।
SRH Ka Full Form (SRH Meaning) –
SRH का फुल फार्म ‘Sunrisers Hyderabad‘ है। SRH को हिंदी में ‘सनराइजर्स हैदराबाद’ कहा जाता है।
S – Sun
R –Risers
H – Hyderabad
SRH Full Form In IPL –
IPL में SRH का फुल फॉर्म ‘Sunrisers Hyderabad‘ होता है। सनराइजर्स हैदराबाद का नाम पहले डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers) हुआ करता था।
SRH Team क्या है? (SRH Team In Hindi)-
Sunrisers Hyderabad (SRH) इंडियन प्रीमियर लीग की एक बहुत ही बेहतरीन टीम है जो हैदराबाद शहर की तरफ से प्रतिनिधित्व करने वाली एक फ्रेंचाइजी आईपीएल टीम है।
सनराइजर्स हैदराबाद का नाम वर्ष 2012 से पहले डेक्कन चार्जर्स था लेकिन डेक्कन चार्जर्स टीम के मालिक डेक्कन क्रॉनिकल के दिवालिया होने के बाद सन टीवी नेटवर्क ने इस फ्रैंचाइज़ी टीम को वर्ष 2013 में खरीद लिया था।
सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में आईपीएल का फाइनल जीता था और साल 2018 में भी यह टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन इसमें Chennai Super Kings टीम ने 8 विकेट से SRH टीम को परास्त कर दिया था।
Sunrisers Hyderabad टीम की स्थापना सन 2013 में हुई थी लेकिन इससे पहले जो डेक्कन चार्जर्स टीम थी उन्होंने साल 2009 में RCB टीम को हराकर आईपीएल फाइनल जीता था।
SRH टीम की स्थापना कब हुई थी?
Sunrisers Hyderabad (SRH) टीम की स्थापना सन 2013 में हुई थी। इस टीम का नाम पहले डेक्कन चार्जर्स था लेकिन साल 2012 में इसका नाम बदलकर सनराइजर्स हैदराबाद रख दिया गया था।
SRH टीम के मालिक कौन है?
Sunrisers Hyderabad टीम के मालिक ‘माकलानिधि मारन और सन टीवी नेटवर्क‘ हैं।
SRH टीम के कप्तान कौन हैं?
Sunrisers Hyderabad (SRH) टीम के कप्तान “Kane Williamson” हैं। केन विलियमसन को इस टीम कप्तान पिछले कुछ बर्षो से बनाया गया है और इससे पहले इस टीम के कप्तान मनीष पांडे और डेविड वार्नर जैसे खिलाड़ी रह चुके हैं।
SRH टीम के मुख्य खिलाडियों की लिस्ट (2022) –
- Abdul Samad
- Umran Malik
- Bhuvneshwar Kumar
- T Natarajan
- Nicholas Pooran
- Washington Sundar
- Rahul Tripathi
- Abhishek Sharma
- Kartik Tyagi
- Aiden Markram
- Romario Shepherd
- Shreyas Gopal
- Priyam Garg
- Glenn Phillips, etc.
SRH टीम के कोच कौन हैं?
Sunrisers Hyderabad टीम के बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग और मुख्य कोच के नाम निम्न प्रकार हैं –
- SRH टीम के मुख्य कोच – ‘Tom Moody’
- SRH टीम के बैटिंग कोच – ‘Brian Lara’
- SRH टीम के बॉलिंग कोच – ‘Dale Steyn’
- SRH टीम के फील्डिंग कोच – ‘Hemang Badani’
SRH से सबंधित कुछ रोचक जानकारियां –
SRH टीम से सबंधित कुछ रोचक जानकारियां इस प्रकार हैं –
- SRH टीम के मालिक ‘कलानिधि मारन और सन टीवी नेटवर्क‘ हैं।
- SRH टीम के CEO ‘K. Shanmugam‘ हैं।
- SRH टीम के मुख्य कोच ‘Tom Moody‘ हैं।
- SRH टीम के कप्तान ‘Kane Williamson’ हैं।
- SRH टीम IPL में अभी तक 1 बार जीत हासिल की हैं।
- SRH टीम का होम ग्राउंड Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, Hyderabad हैं।
- SRH टीम का official website www.sunrisershyderabad.in है।
Read Also –
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)-
Q:SRH का Full Form क्या है?
Ans: SRH का फुल फार्म “Sunrisers Hyderabad” है।
Q: SRH टीम की स्थापना कब हुई थी?
Ans: SRH टीम की स्थापना सन 2008 में हुई थी।
Q: SRH टीम के मालिक कौन है?
Ans: SRH टीम के मालिक ‘कलानिधि मारन और सन टीवी नेटवर्क’ हैं।
Q: SRH टीम के कप्तान कौन हैं?
Ans: SRH टीम के कप्तान ‘केन विलियमसन’ हैं।
Q: SRH टीम अभी तक(2021) कितनी बार IPL जीत चुकी है?
Ans: SRH टीम ने अभी तक 1 बार IPL का खिताब अपने नाम किया है।
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस post में हमनें SRH के बारे में बहुत कुछ जाना हैं, हमने SRH Full Form, SRH Ka Full Form, SRH full form in IPL, SRH full form IPL, SRH Full form in cricket, SRH Team क्या है, SRH टीम के मालिक कौन है, इत्यादि के बारे में बात किया है।
मुझे उम्मीद है की इस article में बताये गए SRH से रिलेटेड सारी जानकारी आपको समझ आ गए होंगे और अब आपको SRH के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।
अगर आप मुझसे SRH से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे comment कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।
अगर आपको इस article से कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।