हेलो दोस्तों, आज मैं आपको TBH meaning In hindi, TBH ka full form, TBH Full Form in hindi, TBH full form in instagram in hindi, TBH क्या है, इत्यादि के बारे में बताने वाला हूँ।
आपलोगो ने TBH का नाम कई बार सुना होगा और इसके बारे में आपने कही ना कही पढ़ा भी होगा लेकिन क्या आप TBH Meaning In Hindi जानते हैं?
TBH का इस्तेमाल आज के समय में बहुत ज्यादा किया जा रहा है, आपने भी कई बार इस शब्द के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पे जरूर सुना होगा।
आज इस शब्द का इस्तेमाल सोशल मीडिया पे बहुत ज्यादा किया जा रहा है खासकर फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब, इत्यादि। इसका इस्तेमाल कई लोग Hashtag के साथ करते हैं।
ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हें इन सभी के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है और यहाँ तक की TBH का फुल फॉर्म भी पता नहीं होता है।
अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो कोई बात नहीं क्यूंकि आज मैं आपको TBH के अलावा भी इनसे जुड़ी सारी जानकारी बताने वाला हूँ।
इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़िए ताकि आपको TBH के बारे में सारी जानकारी अच्छे से पता चल सकें।
TBH Meaning In Hindi –
टीबीएच का फुल फार्म “To Be Honest“ है। टीबीएच को हिंदी में “ईमानदार रहना” कहा जाता है।
TBH Full Form In English –
TBH का फुल फॉर्म इंग्लिश में “To Be Honest” होता है।
T – To
B – Be
H – Honest
◆ What is the full form of TBH? – Full Form of TBH is “To Be Honest“
TBH Full Form In Hindi –
टीबीएच का फुल फॉर्म हिंदी में “ईमानदार रहना” होता है।
TBH क्या है?
TBH इंटरनेट पे इस्तेमाल हुए जाने वाले बहुत ही पॉपुलर शब्द है जिसका इस्तेमाल इंटरनेट पे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे – फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, आदि पे किया जाता है।
टीबीएच का पूरा नाम “To Be Honest” है और इसे हिंदी में ईमानदार रहना या ईमानदार होना कहा जाता है। इस वर्ड का इस्तेमाल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे Hashtag के साथ भी किया जाता है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे हैशटैग के साथ TBH इसलिए लिखा जाता है ताकि जो व्यक्ति पोस्ट लिख रहा है वो अपने आप को ईमानदार दिखाना चाहता है।
टीबीएच का इस्तेमाल संक्षिप्त रूप के लिए किया जाता है या इसे आधुनिक रूप में अपने आप को ईमानदार व्यक्त करने के लिए किया जाता है।
जब कोई व्यक्ति किसी विषय पर अपने ईमानदार विचार वाले पोस्ट करते हैं तो इसका उपयोग समय बचाने के लिए किया जाता है। क्यूंकि TBH लिखना “To Be Honest“ या “ईमानदार होना” लिखने से काफी समय बचता है और ये लिखना आसान भी है।
TBH full form in instagram in hindi –
TBH का इस्तेमाल इंस्टाग्राम पर थोड़ा सा अलग है क्योंकि यह इंस्टाग्राम की मुद्रा के रूप में माना जाता है जिसके साथ कोई भी व्यक्ति अपनी TBH तस्वीर के लिए Like, Comment, Follow करने के लिए सार्वजनिक प्रस्ताव की घोषणा कर सकता है।
इसलिए इसका मतलब है कि, एक बार जब आप को Like या Comment आता है या दोनों एक व्यक्ति से और Comment करने का चक्र सभी पर लागू होता है, तो आप उन्हें Comment करके या उनकी Image को Like करके या उन्हें वापस ले सकते हैं जैसे की Comment और Follow करें।
आज की पीढ़ी लोगों के बीच शो ऑफ करने के लिए बहुत उत्सुक है और यह भी अपने आप को अपने अन्य दोस्तों या लोगों के सामने प्रदर्शित करने का एक चलन है।
यह उन लोगों के बारे में Like या Comment करने के बारे में नहीं है, जो विपरीत लिंग के हैं किन्तु आप किसी लोगों को Comment और Follow कर सकते हैं।
TBH Meaning in Social Media –
TBH का मतलब सोशल मीडिया में भी “To Be Honest” होता है और इसे हिंदी में कई लोग ईमानदार रहना या ईमानदार होना भी लिखते हैं।
इस वर्ड का इस्तेमाल सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे की जाती है और सभी पे इस वर्ड का मतलब “To Be Honest” ही होता है और इस वर्ड का इस्तेमाल ज्यादातर Hashtag के साथ ही किया जाता है।
TBH शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई?
TBH वर्ड की उत्पत्ति कुछ वर्षो पहले ही हुई है, क्यूंकि जब से सोशल मीडिया का चलन बढ़ने लगा है तो लोग काफी शॉर्टकट का इस्तेमाल करने लगे हैं ताकि वो अपने समय की बचत कर सकें।
आमतौर पे इस्तेमाल होने वाले शब्दों को छोटा करके ही बोला और लिखा जाता है ताकि समय की बचत हो सके और और ये सभी वर्ड सुनने में भी सही लग सकें।
इस शब्द की उत्पति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने वाले यूजर के द्वारा ही किया गया था ताकि वो इतने लंबे शब्द लिखने के वजाय एक छोटा शब्द का इस्तेमाल कर सकें।
TBH के अन्य Full Forms –
Short Form | Long Form |
TBH | To Be Hired |
TBH | The BrotherHood |
TBH | The Blue Highway |
TBH | To Be Fair |
TBH | Traditions Behavioral Health |
## इसे भी पढ़े –
◆ DP का Full Form क्या है? – Click Here
◆ LOVE का Full Form क्या है? – Click Here
◆ OK का Full Form क्या है? – Click Here
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस post में हमनें TBH के बारे में बहुत कुछ जाना हैं, हमने TBH Full Form in hindi, TBH meaning In hindi, TBH ka full form, TBH क्या है, TBH full form in instagram in hindi, इत्यादि के बारे में बात किया है।
मुझे उम्मीद है की इस article में बताये गए TBH से रिलेटेड सारी जानकारी आपको समझ आ गए होंगे और अब आपको TBH के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।
अगर आप मुझसे TBH से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे comment कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।
अगर आपको इस article से कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसी तरह की और जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग Fullformcollection.com पर हर दिन visit करते रहें।