हेलो दोस्तों, आज मैं आपको UPI ka full form, UPI full form in hindi, UPI meaning in hindi, UPI ka matlab, UPI क्या है, UPI कैसे काम करता है, UPI का उपयोग, इत्यादि के बारे में बताने वाला हूँ।
आज के समय में सब कुछ digitalized हो चूका है जिसके कारण सभी लोग UPI का इस्तेमाल करने लगे है जो की बहुत आसान और सुरक्षित भी हैं।
UPI की मदद से पैसे की लेन-देन करना बहुत ही आसान है क्यूंकि आप घर बैठे केवल मोबाइल app से ही UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको UPI के बारे में पता नहीं है और अगर आप भी UPI के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं क्यूंकि आज मैं आपको UPI फुल फॉर्म के साथ-साथ UPI के बारे में भी सब-कुछ बताने वाला हूँ।
इसलिए आप इस पोस्ट को शरू से लेकर अंत तक बहुत ही ध्यान से पढ़िए ताकि आपको UPI के बारे में सारी जानकारी अच्छे से पता चल पाए।
UPI Ka Full Form –
यूपीआई का full form “Unified Payments Interface” होता है। UPI को हिंदी में “एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस” कहा जाता है।
UPI Full Form In English –
UPI ka Full Form इंग्लिश में “Unified Payments Interface” होता है।
U – Unified
P – Payments
I – Interface
UPI Full Form In Hindi –
Upi ka full form हिंदी में “एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस” होता है।
U – Unified (एकीकृत)
P – Payments (भुगतान)
I – Interface(इंटरफ़ेस)
UPI क्या है?
UPI एक online payments और transactions का नया तरीका है जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने phone से ही पैसों की लेन -देन कर सकते हैं।
यूपीआई से किसी भी तरह का पेमेंट्स करना बहुत ही आसान और सुरक्षित है क्यूंकि इसे RBI(Reserve Bank Of India) तथा NPCI(National Payments Corporation of India) के द्वारा शुरू किया गया हैं।
आप UPI की मदद से online transactions के अलावा भी कई तरह के पेमेंट्स कर सकते हैं, जैसे- मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट, मूवी टिकट, train टिकट, Electricity बिल, इत्यादि के पैसे ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
यूपीआई एक बहुत ही आसान और सुरक्षित तरीका है क्यूंकि ये केवल सिर्फ app से ही घर बैठकर पैसों की लेन-देन की सुविधा प्राप्त करवाती है और सुरक्षित इसलिए हैं क्यूंकि ये पूरी तरह से NPCI के अंदर काम करती है।
UPI कैसे काम करता हैं?
यूपीआई Immediate Payment Service (IMPS) पर काम करता है और यह सर्विस नेट बैंकिंग के लिए काम करता है।
UPI का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है क्यूंकि इसमें किसी को पैसे की लेन-देन करने के लिए या किसी भी तरह का payments करने के लिए बहुत सारे डिटेल्स भरने की जरुरत नहीं पड़ती है।
UPI के आने से पहले किसी को पैसे भेजने के लिए बहुत सारे डिटेल्स भरने पड़ते थे जैसे- account number, card number, IFSC code, इत्यादि जैसे डिटेल्स को भरने पड़ते थे।
लेकिन जब से UPI आया है और इसका इस्तेमाल होने लगा है तो अब इतना सब कुछ भरने की जरुरत नहीं होती है, आपको केवल उस व्यक्ति का UPI Id डालना हैं जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं और उसके बाद आपको जितना पैसा भेजना है उस amount को भरना हैं। इसके बाद आपको अपने UPI पिन डालनी होती है तब जाकर आपका प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरा हो जाता है।
यूपीआई की मदद से आप एक बार में 1 लाख रुपये तक का transactions कर सकते हैं और per transactions 50 पैसे फीस लगती हैं।
UPI Apps के नाम –
UPI APP के नाम कुछ इस प्रकार हैं :-
- Paytm
- BHIM
- Phonepe
- Googlepay
- Amazon pay
- Freecharge
- MobiKwik
ऊपर बताये गए सारे app बहुत ही पॉपुलर हैं और अभी के समय इन्हीं सारे app का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
UPI Support करने वाले बैंक के नाम –
Upi को supprot करने वाले बैंकों के नाम कुछ इस प्रकार हैं-
- State Bank Of India (SBI)
- HDFC
- Axis Bank
- ICICI bank
- Union Bank of India
- Canara Bank
- Yes Bank
- Punjab National Bank
- Central Bank of India
- Bank of Baroda
- Federal Bank
- Paytm Payments Bank
- IDBI Bank
- UCO Bank
ये सभी प्रसिद्ध bank के नाम है जो UPI को सपोर्ट करते हैं और इन सबके अलावा भी ऐसे कई सारे bank हैं जो UPI को पूरी तरह से support करते हैं।
UPI इस्तेमाल करने के क्या फायदे हैं –
UPI का इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे हैं जिनमे से कुछ प्रकार हैं :-
- यूपीआई की मदद से आप घर बैठे ही बहुत आसानी से किसी से भी पैसों की लेन-देन कर सकते हैं।
- इसकी मदद से आप कभी भी और कहीं भी पैसों की लेन-देन कर सकते हैं।
- UPI सबसे तेज़ और सुरक्षित online transactions की सुविधा प्रदान करती है।
- UPI का इस्तेमाल करने से transactions cost ना के बराबर लगता है।
- इसकी मदद से आप पैसों की लेन-देन के अलावा भी बहुत कुछ कर सकते हैं जैसे : मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल, DTH रिचार्ज, सिलिंडर बिल, इत्यादि।
- UPI ID में QR code को स्कैन करके भी पैसे का transactions कर सकते हैं।
- UPI आपको बहुत सारे offers के साथ-साथ cashback भी देता है।
- इसकी मदद से आप अपने अकाउंट के बैलेंस और transactions हिस्ट्री को भी चेक कर सकते हैं।
FAQs : UPI Ka Full Form
Q. UPI ka full form क्या है?
Ans: UPI का Full Form “Unified Payments Interface” है।
Q. NPCI का full form क्या है?
Ans: NPCI का full form “National Payments Corporation of India” है।
Q. क्या UPI का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
Ans: UPI का इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है और आपका इस्तेमाल जरूर कर सकते हैं।
Q. UPI Full Form In Marathi?
Ans: एकात्मिक भरणा पद्धती
Q. UPI Full Form In Tamil?
Ans: ஒருங்கிணைந்த கட்டண இடைமுகம்
Read Also –
निष्कर्ष –
आज के इस post में हमनें UPI के बारे में बहुत कुछ सीखा हैं, हमने UPI ka Full Form, UPI full form in hindi, UPI meaning in hindi, UPI ka matlab, UPI क्या है, UPI कैसे काम करता है, UPI का उपयोग, और UPI के क्या-क्या लाभ हैं, इत्यादि के बारे में बात किया है।
मुझे उम्मीद है की इस article में बताये गए UPI से रिलेटेड सारी जानकारी आपको समझ आ गए होंगे और अब आप आसानी से UPI की मदद से पेमेंट भी कर सकेंगे।
अगर आप मुझसे UPI से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे comment सेक्शन में पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।
अगर आपको इस article से कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसी तरह की और जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग Fullformcollection.com पर हर दिन visit करते रहें।