आज के इस आर्टिकल में आपको Vs Ka Full Form, Vs का मतलब, Vs ka full form in hindi, Vs का इस्तेमाल, आदि के बारे में बताने वाला हूँ।
आप सभी ने Vs का नाम कई जगह सुना होगा या आपने टीवी पर दो टीम के बीच होने वाले क्रिकेट मैच में या किसी भी खेल में इसका नाम जरूर सुना होगा।
ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जिन्हें इसका मतलब पता नहीं होता है , इसलिए मैंने आपके लिए यह आर्टिकल लिखा है ताकि आपको इसके बारे में पता चल सकें।
आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़िए ताकि आपको Vs के बारे में सारी जानकारी अच्छे से पता चल सकें।
Vs Ka Full Form –
VS का full form ‘Versus‘ होता है। Vs को इंग्लिश और हिंदी दोनों में कई नामों से बुलाया जाता है यानी इसके बहुत सारे नाम हैं।
Vs Full Form in Hindi –
Vs को हिंदी में ‘बनाम‘ बोला जाता है। वैसे देखा जाए तो इसे हिंदी में कई नामों से बुलाया जाता है, जैसे – विरुद्ध, मुक़ाबला, सामना।
Vs का मतलब क्या होता है? (Vs ka Full Form In Hindi)
Vs एक वर्ड है जिसका उपयोग आमतौर पर दो वस्तु या दो टीमों के बीच तुलना करने के लिए किया जाता है। Vs को कई नामों से जाना जाता है, इसे हिंदी और इंग्लिश दोनों में ही कई नामों से जाना जाता है।
Vs का इस्तेमाल कहाँ किया जाता है?
Vs का इस्तेमाल किसी दो चीज़ों की तुलना या विरुद्ध करने के लिए किया जाता है। आपने भी देखा होगा की इसका इस्तेमाल ज्यादातर दो टीम के बीच की जाती है।
- जब किसी 2 टीम के बीच क्रिकेट मैच होती है तब इसका इस्तेमाल किया जाता है, जैसे – IND Vs AUS, CSK Vs MI, आदि।
- जब किसी दो वस्तुओ के बीच तुलना करते है या उनके बीच अंतर बताते हैं तो भी इसका इस्तेमाल करते हैं, जैसे – JBL vs Boat, Redmi vs Realme, आदि।
Vs का अन्य मतलब?
आपने VS के मतलब ऊपर ‘Versus’ देखा लेकिन इसका केवल एक ही मतलब नहीं होता है। VS का मतलब या अर्थ अलग-अलग जगहों पर अलग होता है।
- आपने देखा होगा की जनसख्या के ग्राफ में भी VS का उपयोग किया जाता है जिसका मतलब ‘Vital Statistics’ होता है और इसमें जन्म, म्रत्यु, तलाक, शादी, आदि का डाटा रिकॉर्ड रहता है।
- Programming या coding में VS का मतलब ‘Visual Studio’ होता है, जो एक तरह का सॉफ्टवेर है और इसका इस्तेमाल android application बनाने के लिए किया जाता है।
- VS मेडिकल में एक विशेष प्रकार की बीमारी है, जिसका मतलब ‘Vegetative State’ होता है और यह एक ऐसी अवस्था है जिसमे मस्तिष्क की चोट के कारण चेतन शक्ति बंद हो जाती है।
Read Also –
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस पोस्ट में हमनें Vs के बारे में बात की हैं, जैसे Vs ka full form, Vs meaning in hindi, vs ka full form in hindi, Vs का इस्तेमाल, इत्यादि।
मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताये गए सारी जानकारी आपको समझ आ गए होंगे और अब आपको Vs से रिलेटेड सब कुछ पता चल गया होगा।
अगर आप मुझसे कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे comment कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।
अगर आपको इस पोस्ट से कुछ नई जानकारी सिखने को मिली हो तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।