आप सभी ने टीवीएस कंपनी का नाम कई बार सुना होगा और आप इस कंपनी के विज्ञापन टीवी और न्यूज़पेपर में अक्सर देखने को मिलता रहता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की आखिर TVS ka full form क्या है और इस कंपनी का नाम टीवीएस ही क्यों पड़ा।
अगर आप ऐसी ही जानकारी के लिए यहाँ आये तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं क्यूंकि मैं अपनी वेबसाइट पर इसी तरह की जानकारी पुरे विस्तार से बताता रहता हूँ।
आज के इस पोस्ट में आपको TVS full form, TVS ka full form, TVS full form in hindi, TVS क्या है, TVS का मालिक कौन है, इत्यादि के बारे में बताने वाला हूँ।
आप सभी ने इस कंपनी का नाम सुना होगा और आपमें से कई लोग इस कंपनी के स्कूटर और मोटरसाइकिल का इस्तेमाल भी करते होंगे, लेकिन आपमें से कई लोग TVS का फुल फॉर्म जानते होंगे?
अगर आप भी टीवीएस कंपनी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं क्यूंकि मैं आपको इस कंपनी से जुड़ी सारी जानकारी बताने वाला हूँ।
इसलिए अगर आप TVS ka full form और इससे जुड़ी पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।
TVS Ka Full Form Kya Hai?
TVS का फुल फार्म “Thirukkurungudi Vengaram Sundram“ है।
TVS Full Form In Hindi –
टीवीएस को हिंदी में ‘थिरुक्कुरंगुडी वेंगाराम सुंदरम ‘ बोला जाता है।
TVS क्या है? (TVS Kya Hai)
टीवीएस भारत की एक ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री है जो मोटर बाइक निर्माता कंपनी के नाम से प्रसिद्ध है। इसकी शुरुआत 1911 में T.V. Sundaram Iyengar ने की थी लेकिन इसे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बनाने का काम इनके बेटे ने किया है।
यह कंपनी आज के समय मोटर-साइकिल, स्कूटी, ऑटो रिक्शा, थ्री व्हीलर के साथ-साथ स्पेयर पार्ट्स को भी निर्माण करती है।
TVS का इतिहास क्या है?
टीवीएस (TVS) की शुरुआत टी वी सुंदरम के द्वारा 1911 में टी वी सुंदरम अयंगर एंड संस लिमिटेड के नाम से दिल्ली में सबसे पहली बस सेवा से शुरुआत की थी।
इसके बाद दक्षिणी रोडवेज लिमिटेड के नाम से बहुत सारी ट्रक और बसों का संचालन भी किया था। साल 1955 में टी वी सुंदरम का देहान्त हो गया था।
इनके देहान्त के बाद इनके बेटों ने कंपनी का संचालन किया इस कंपनी को एक Automobile Sector बनाया और आज यह कंपनी मोटरसाइकिल, स्कूटर, ऑटो रिक्शा, आदि प्रोडक्ट का निर्माण कर रही है।
इस कंपनी के कुछ मुख्य कार्य में Finance, Insurance, Two Wheelers, Three Wheelers, Tires And Components, Housing, Aviation, Logistics आदि शामिल है।
TVS का मालिक कौन है? (TVS Ka Malik Kaun Hai)
टीवीएस के मालिक टीवी सुंदरम अयंगर (T. V. Sundaram Iyengar) हैं और इन्होंने इस कंपनी की शुरुआत साल 1911 में चेन्नई, तमिलनाडु में की थी।
टीवी सुंदरम अयंगर ने सबसे पहले 1911 में दिल्ली में पहली बस सेवा शुरू की थी और 1955 में इनका देहान्त हो गया था।
TVS के Products क्या हैं?
टीवीएस कंपनी कुछ इस प्रकार की प्रोडट्स बनाती है –
- Motorcycle
- Scooter
- Moped
- 3 wheeler
- Auto rickshaw
TVS को दिए गए पुरस्कार –
- TVS कम्पनी को JD Power Asia Pacific भारत Automotive अवॉर्ड्स में गुणवत्ता में नंबर 1 बाइक से सम्मानित किया जा चुका है।
- TVS कंपनी को NDTV Car और Bike Awards के द्वारा सबसे ज्यादा 2 व्हीलर निर्माता के रूप में अवार्ड मिले हैं।
TVS से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ –
- TVS कंपनी की शुरुआत 1911 में T.V. Sundaram Iyengar के द्वारा की गई थी।
- TVS कंपनी का मुख्यालय चेन्नई में स्थित है।
- साल 2021 के अनुसार, TVS कंपनी की कुल संपत्ति 21,992 crores Rupees है।
- साल 2021 के अनुसार, TVS कंपनी की कुल आय 16,800 crore Rupees है।
- साल 2020 के अनुसार, TVS कंपनी में कार्य करनेवाले कर्मचारियों की संख्या लगभग 5,133 है।
- TVS कंपनी के देश भर में 4 Two Wheeler और 1 Three Wheeler का कारख़ाना है।
- TVS कंपनी 60 से अधिक देशों में निर्यात करती है, इसलिए इस कंपनी को भारत का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातकर्ता भी कहा जाता है।
FAQs : TVS Ka Full Form
Q. TVS Ka Full Form क्या है?
Ans: टीवीएस का फुल फार्म “Thirukkurungudi Vengaram Sundram“ है।
Q. TVS की स्थापना कब और कहाँ हुयी?
Ans: TVS की स्थापना 1978 को चेन्नई में हुई थी।
Q. TVS के मालिक कौन है?
Ans: TVS के मालिक ‘T.V. Sundaram Iyengar’ हैं।
Q. TVS कहाँ की कंपनी है?
Ans: TVS भारत की कंपनी है, जिसकी शुरुआत चेन्नई से हुई थी।
Q. TVS के CEO कौन है?
Ans: TVS के CEO ‘K. N. Radhakrishnan’ हैं।
Read Also –
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस post में हमनें टीवीएस के बारे में बहुत कुछ जाना हैं, हमने TVS full form, TVS ka full form, TVS full form in hindi, TVS kya hai, TVS ka malik kaun hai, इत्यादि के बारे में बात किया है।
मुझे उम्मीद है की इस article में बताये गए टीवीएस से रिलेटेड सारी जानकारी आपको समझ आ गए होंगे और अब आपको टीवीएस के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।
अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे comment कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।
अगर आपको इस article से कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
इसी तरह की और जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग Fullformcollection.com पर visit करते रहें।